{"_id":"69652996bdd9d411fa00d3f8","slug":"badminton-championship-devvrat-goswami-defeated-anuj-chawla-21-11-21-10-in-the-final-to-win-the-title-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1004-150033-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"बैडमिंटन प्रतियोगिता : फाइनल मुकाबले में देवव्रत गोस्वामी ने अनुज चावला को 21-11, 21-10 से हराकर जीता खिताब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बैडमिंटन प्रतियोगिता : फाइनल मुकाबले में देवव्रत गोस्वामी ने अनुज चावला को 21-11, 21-10 से हराकर जीता खिताब
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Mon, 12 Jan 2026 10:34 PM IST
विज्ञापन
खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए विधायक सुनील सांगवान।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। दादरी के हीरा इंडोर स्टेडियम में चल रही पांच दिवसीय पूर्व मंत्री स्व. सतपाल सांगवान मेमोरियल नॉर्थ जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता का रविवार देर सांय समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर दादरी के विधायक सुनील सांगवान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। फाइनल मुकाबले में देवव्रत गोस्वामी ने अनुज चावला को 21-11, 21-10 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
विधायक सुनील सांगवान ने अपने संबोधन में कहा कि उनके पिता पूर्व मंत्री स्व. सतपाल सांगवान का लक्ष्य था कि वो दादरी को प्रत्येक क्षेत्र में अव्वल देखना चाहते थे। उनका यह सपना सभी मिलकर पूरा करेंगे। उन्होंने अपने पिता के जीवन व कार्यों को याद करते हुए सभी से उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान भी किया।
समापन अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता दादरी एजुकेशन सोसायटी प्रधान डॉ. विद्या गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर आईएएस धर्मेंद्र सिंह पन्नू, आईआरएस सुमन बाला पन्नू, कैप्टन नव्या सांगवान, शुभम गोयल महासचिव अग्रवाल सभा, जिला पार्षद अनुवीर रामलवास, वाइस चेयरमैन नगर परिषद संदीप फोगाट, मनोनीत पार्षद विक्रम श्योराण आदि मौजूद रहे। हीरा स्पोटर्स क्लब प्रधान हरीशचंद्र गोदारा, एसोसिएशन प्रधान पंकज जैन ने अतिथियों का स्वागत किया।
अनुज चावला ने अभिनव को 15-9, 15-6 से हराया
अंतिम दिन आयोजित मुकाबलों की जानकारी देते हुए क्लब प्रधान हरीशचंद्र गोदारा ने बताया कि बीएस अंडर-17 (बालक एकल) के क्वार्टर फाइनल में देवव्रत गोस्वामी गुरुग्राम ने यश जोशी पानीपत को 15-6, 15-11 से हराया। आरित ने अक्षय माछल पंचकूला को 15-12, 14-15, 15-11 से हराया। नरवीर सिंह करनाल ने एकाक्ष पानीपत को 15-8, 15-3 से हराया। अनुज चावला ने अभिनव को 15-9, 15-6 से हराया।
देवव्रत ने अनुज का हराकर खिताब जीता
दादरी बैडमिंटन एसोसिएशन प्रधान पंकज जैन ने बताया कि इसी वर्ग के सेमीफाइनल में देवव्रत गोस्वामी गुरुग्राम ने आरित को 15-13, 15-10 से हराया। अनुज चावला ने नरवीर सिंह करनाल को 21-14, 21-14 से हराया। खिताबी व फाइनल मुकाबले में देवव्रत गोस्वामी गुरुग्राम ने अनुज चावला को 21-11, 21-10 से हराकर खिताब जीता। महासचिव लोकेश गुप्ता ने बताया कि ब्वॉयज अंडर-17 युगल के सेमीफाइनल में अनुज चावला एवं अतीक ने अयान कुंडू एवं देवव्रत गोस्वामी को 21-17, 21-14 से हराया। फाइनल में अनुज चावला एवं अतीक ने आयुष्मान एवं कुणाल को 21-15, 21-10 से हराकर खिताब जीता।
ये रहे मौजूद
समापन अवसर पर रविंद्र शिलगर, सुरेश गोयल, कुलदीप फोगाट, जगबीर फोगाट, मनीष जांगड़ा, दिनेश मुंजाल, अभिषेक जैन, नरेश जैन, प्रवीण बधवानियां, अमित रोहिल्ला, नरेश सैनी आदि भी मौजूद रहे।
Trending Videos
विधायक सुनील सांगवान ने अपने संबोधन में कहा कि उनके पिता पूर्व मंत्री स्व. सतपाल सांगवान का लक्ष्य था कि वो दादरी को प्रत्येक क्षेत्र में अव्वल देखना चाहते थे। उनका यह सपना सभी मिलकर पूरा करेंगे। उन्होंने अपने पिता के जीवन व कार्यों को याद करते हुए सभी से उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान भी किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
समापन अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता दादरी एजुकेशन सोसायटी प्रधान डॉ. विद्या गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर आईएएस धर्मेंद्र सिंह पन्नू, आईआरएस सुमन बाला पन्नू, कैप्टन नव्या सांगवान, शुभम गोयल महासचिव अग्रवाल सभा, जिला पार्षद अनुवीर रामलवास, वाइस चेयरमैन नगर परिषद संदीप फोगाट, मनोनीत पार्षद विक्रम श्योराण आदि मौजूद रहे। हीरा स्पोटर्स क्लब प्रधान हरीशचंद्र गोदारा, एसोसिएशन प्रधान पंकज जैन ने अतिथियों का स्वागत किया।
अनुज चावला ने अभिनव को 15-9, 15-6 से हराया
अंतिम दिन आयोजित मुकाबलों की जानकारी देते हुए क्लब प्रधान हरीशचंद्र गोदारा ने बताया कि बीएस अंडर-17 (बालक एकल) के क्वार्टर फाइनल में देवव्रत गोस्वामी गुरुग्राम ने यश जोशी पानीपत को 15-6, 15-11 से हराया। आरित ने अक्षय माछल पंचकूला को 15-12, 14-15, 15-11 से हराया। नरवीर सिंह करनाल ने एकाक्ष पानीपत को 15-8, 15-3 से हराया। अनुज चावला ने अभिनव को 15-9, 15-6 से हराया।
देवव्रत ने अनुज का हराकर खिताब जीता
दादरी बैडमिंटन एसोसिएशन प्रधान पंकज जैन ने बताया कि इसी वर्ग के सेमीफाइनल में देवव्रत गोस्वामी गुरुग्राम ने आरित को 15-13, 15-10 से हराया। अनुज चावला ने नरवीर सिंह करनाल को 21-14, 21-14 से हराया। खिताबी व फाइनल मुकाबले में देवव्रत गोस्वामी गुरुग्राम ने अनुज चावला को 21-11, 21-10 से हराकर खिताब जीता। महासचिव लोकेश गुप्ता ने बताया कि ब्वॉयज अंडर-17 युगल के सेमीफाइनल में अनुज चावला एवं अतीक ने अयान कुंडू एवं देवव्रत गोस्वामी को 21-17, 21-14 से हराया। फाइनल में अनुज चावला एवं अतीक ने आयुष्मान एवं कुणाल को 21-15, 21-10 से हराकर खिताब जीता।
ये रहे मौजूद
समापन अवसर पर रविंद्र शिलगर, सुरेश गोयल, कुलदीप फोगाट, जगबीर फोगाट, मनीष जांगड़ा, दिनेश मुंजाल, अभिषेक जैन, नरेश जैन, प्रवीण बधवानियां, अमित रोहिल्ला, नरेश सैनी आदि भी मौजूद रहे।