सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   The Rs 110 crore project will quench the thirst of 80,000 people in the city, 70% of the work is complete

Charkhi Dadri News: 110 करोड़ रुपये की परियोजना से बुझेगी शहर के 80 हजार लोगों की प्यास, 70 फीसदी काम पूरा

संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी Updated Tue, 13 Jan 2026 01:18 AM IST
विज्ञापन
The Rs 110 crore project will quench the thirst of 80,000 people in the city, 70% of the work is complete
चंपापुरी स्थित जलघर में बनाया गया नया भंडारण टैंक। - फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। शहरवासियों को शुद्ध व पर्याप्त पेयजल आपूर्ति करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई 110 करोड़ रुपये की परियोजना का कार्य अंतिम चरण में चल रहा हैं। कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों को साढ़े 6 एमएलडी अतिरिक्त पानी सप्लाई हो सकेगा। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल केवल घिकाड़ा जलघर का 30 प्रतिशत कार्य बकाया है जिसे मार्च के मध्य तक पूरा होने की संभावना है। योजना अनुसार तीनों जलघरों का पुनर्निर्माण कार्य पूरा हो सकेगा। इसके बाद शहर में पेयजल सप्लाई का स्थायी समाधान हो सकेगा।
Trending Videos

शहर की 80 हजार आबादी के लिए पुराने जलघर नकारा साबित हो रहे थे। जलघरों में बने भंडारण टैंकों की क्षमता कम होने के कारण बढ़ती आबादी के लिए काफी छोटे पड़ रहे थे। शहर के लोग पेयजल समस्या को लेकर लगातार रोड जाम व धरना प्रदर्शन कर विभाग को पेयजल समस्या का समाधान करवाने की मांग कर रहे थे। स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए जनस्वास्थ्य विभाग ने चंपापुरी स्थित भंडारण टैंकों की क्षमता बढ़ाने के साथ गांव घिकाड़ा में नए टैंक बनवाने और कपूरी जलघर का विस्तार करने के लिए परियोजना तैयार की गई। इसके आधार पर विभाग ने तीनों जलघरों का पुनर्निर्माण करवाने के लिए 110 करोड़ रुपये की राशि मंजूर करवाई गई। इसके बाद लगभग डेढ़ वर्ष पहले परियोजना शुरू करने के कार्य आदेश जारी किए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

घिकाड़ा जलघर से मिलेगा साढ़े चार एमएलडी अतिरिक्त पानी
योजना अनुसार गांव घिकाड़ा के जलघर में नए भंडारण टैंक बनवाने का कार्य तेज गति से चल रहा हैं। अधिकारियों का कहना हैं कि जलघर के टैंक और चंपापुरी जलघर तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य 30 प्रतिशत हो चुका है। अप्रैल से चंपापुरी जलघरों में पानी पहुंचने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि घिकाड़ा जलघर से सप्लाई होने के बाद शहरवासियों को प्रतिदिन साढ़े चार एमएलडी अतिरिक्त पानी की सप्लाई हो सकेगी।

-साढ़े 24 एमएलडी से बुझेगी 80 हजार लोगों की प्यास
पहले चंपापुरी स्थित मुख्य जलघर से शहर में 16 एमएलडी तक पेयजल की सप्लाई हो पाती थी, लेकिन घिकाड़ा जलघर बनने के बाद साढ़े चार और चंपापुरी जलघर से दो एमएलडी अतिरिक्त पानी सप्लाई हो सकेगा। 24 एमएलडी पेयजल मिलने के बाद शहर की 80 हजार आबादी को पीने के पानी की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- सप्लाई में मिलेगा साफ व स्वच्छ पानी
तीनों जलघरों का नवीनीकरण होने के बाद सभी भंडारण टैंकों की क्षमता बढ़ाई गई हैं। टैंक पक्के होने के कारण चव्वे का पानी मिक्स नहीं हो पाएगा। इसके अलावा पानी में गंदगी और काई भी नहीं बन पाएगी। वहीं समय-समय पर पानी की जांच और पानी में क्लोरिन भी पर्याप्त मिल सकेगी।

वर्जन :
इस परियोजना का कार्य अंतिम चरण में चल रहा हैं। अप्रैल से घिकाड़ा जलघर का पानी भी शहर में सप्लाई हो सकेगा। परियोजना पूरी होने के बाद शहर में पेयजल संबंधी कोई भी परेशानी नहीं रहेगी।- धीरेंद्र सांगवान, जेई जनस्वास्थ्य विभाग।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed