{"_id":"696528a032a14ed2a602068c","slug":"tributes-paid-to-martyred-farmers-by-organising-a-condolence-meeting-on-the-24th-anniversary-of-the-road-accident-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1010-150052-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: सड़क हादसे की 24 वीं बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीद किसानों को किया श्रद्धासुमन अर्पित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: सड़क हादसे की 24 वीं बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीद किसानों को किया श्रद्धासुमन अर्पित
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Mon, 12 Jan 2026 10:30 PM IST
विज्ञापन
सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता राजकुमार हड़ौदी।
- फोटो : 1
विज्ञापन
बाढड़ा। गांव हड़ौदी में सड़क हादसे की 24वीं बरसी पर बलिदानी स्मारक पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीद किसानों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। श्रद्धासुमन अर्पित करने वाले किसान संगठनों ने किसान को कर्जमुक्त करने, हादसे के पीड़ित परिवारों को तुरंत पांच-पांच लाख की आर्थिक मदद व रोजगार मुहैया करवाने, वर्ष 2023 के बकाया मुआवजा जारी करने, किसान नेता रवि आजाद प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने, गांव के ग्रामीणों की लंबित बिजली समस्याओं व किसानों की अनदेखी पर सरकार से जल्द ही सुध लेने की अपील की। गांव हड़ौदी स्मारक परिसर में भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता राजकुमार हड़ौदी ने कहा कि यह क्षेत्र किसान व नौजवान की जन्मभूमि कर्मभूमि है और जब -जब प्रदेश में किसान का शोषण हुआ है तो यहां पर क्रांति का बिगुल बजा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष व पार्षद सुनील इंजीनियर ने कहा कि वह किसानों के हितों के लिए सदैव उनके साथ खड़े रहे हैं। भाजपा सरकार किसान व कृषि की सबसे अधिक सुध ले रही है और फसलों के भाव आज कई गुना अधिक बढ़ाए गए हैं। 11 वर्ष के कार्यकाल में ओलावृष्टि प्रभावित फसलों का सबसे अधिक चार हजार करोड़ का मुआवजा जारी करवाया। वहीं अन्य क्षेत्रों में भी विकास योजनाएं संचालित की गई। श्रद्धासुमन कार्यक्रम में समाजसेवी महादेव बलाली, नरेश पातुवास, महेंद्र सिंह, ओमप्रकाश हड़ोदी, भाकियू महासचिव ओमप्रकाश उमरवास, गिरधारी मोद, धर्मबीर फौजी, राजेंद्र डोहकी, राजबीर शास्त्री चिड़िया, कप्तान भीम सिंह द्वारका, सुरेश शर्मा हडौदा, महावीर सिंह, ईश्वर फौजी, प्रदीप बाढड़ा, रामकिशन भांडवा, सुरेंद्र सिंह, लीलूराम, रणधीर, पारस हडौदी, कमल सिंह, विनोद मांढी, ममता, राकेश फौगाट, जगबीर चांदनी, पंच रणधीर सिंह आदि मौजूद थे।
Trending Videos
भाजपा जिलाध्यक्ष व पार्षद सुनील इंजीनियर ने कहा कि वह किसानों के हितों के लिए सदैव उनके साथ खड़े रहे हैं। भाजपा सरकार किसान व कृषि की सबसे अधिक सुध ले रही है और फसलों के भाव आज कई गुना अधिक बढ़ाए गए हैं। 11 वर्ष के कार्यकाल में ओलावृष्टि प्रभावित फसलों का सबसे अधिक चार हजार करोड़ का मुआवजा जारी करवाया। वहीं अन्य क्षेत्रों में भी विकास योजनाएं संचालित की गई। श्रद्धासुमन कार्यक्रम में समाजसेवी महादेव बलाली, नरेश पातुवास, महेंद्र सिंह, ओमप्रकाश हड़ोदी, भाकियू महासचिव ओमप्रकाश उमरवास, गिरधारी मोद, धर्मबीर फौजी, राजेंद्र डोहकी, राजबीर शास्त्री चिड़िया, कप्तान भीम सिंह द्वारका, सुरेश शर्मा हडौदा, महावीर सिंह, ईश्वर फौजी, प्रदीप बाढड़ा, रामकिशन भांडवा, सुरेंद्र सिंह, लीलूराम, रणधीर, पारस हडौदी, कमल सिंह, विनोद मांढी, ममता, राकेश फौगाट, जगबीर चांदनी, पंच रणधीर सिंह आदि मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन