हड़ताली कर्मचारियों ने लोहारू रोड पर पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद वे रोष प्रदर्शन करते हुए स्थानीय रोज गार्डन तक पहुंचे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो यूनियन के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल भी की जा सकती है।
बैंक कर्मचारी यूनियन के नार्थ जोन के उपप्रधान महेंद्र सिंह ने बताया कि कर्मचारियों का कार्यभार लगातार बढ़ रहा है, जिससे मानसिक दबाव की स्थिति बन रही है। उन्होंने कहा कि अन्य सरकारी विभागों की तरह बैंकों में भी फाइव-डे वीक सिस्टम लागू होना चाहिए। इसके अलावा कर्मचारियों की मांगों में निजीकरण रोकना, नई भर्ती और बेहतर कामकाजी परिस्थितियों का प्रावधान शामिल है। मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यूको बैंक और बैंक ऑफ इंडिया सहित कई सरकारी बैंकों में कामकाज ठप रहा। इससे जिले में पांच हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बैंकिंग कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ा।