{"_id":"697906f2d9e00cbbaf039c54","slug":"road-safety-committee-meeting-deputy-commissioner-says-negligence-in-road-safety-will-not-be-tolerated-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-150626-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त बोले-सड़क सुरक्षा में लापरवाही नहीं चलेगी, ठोस कदम उठाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त बोले-सड़क सुरक्षा में लापरवाही नहीं चलेगी, ठोस कदम उठाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 28 Jan 2026 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चरखी दादरी। जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को लघु सचिवालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डॉ. मुनीश नागपाल ने की। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा को लेकर प्रभावी, ठोस और समयबद्ध कदम उठाए जाएं।
उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्गों व अन्य प्रमुख सड़कों पर बने अवैध कटों को तत्काल प्रभाव से बंद करने, हाईवे पर अवैध रूप से संचालित ढाबों को हटाने तथा सड़कों के किनारे अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल वाहनों की नियमित जांच सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिले की सीमा से गुजर रहे नेशनल हाईवे, एक्सप्रेस-वे और अन्य मुख्य मार्गों पर अवैध कट सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनते हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर बंद किया जाए। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों और मुख्य सड़कों पर अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों के अधिक से अधिक चालान किए जाएं।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी मुख्य सड़कों पर सफेद पट्टियां, जेब्रा क्रॉसिंग और रिफ्लेक्टिव मार्किंग करवाई जाए, ताकि वाहन चालकों को धुंध के दौरान मार्ग स्पष्ट दिखाई दे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि प्रत्येक सप्ताह शिविर लगाकर वाहन चालकों की आंखों की नियमित जांच की जाए। इसके अलावा गांवों से सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े रास्तों को पहले सर्विस रोड से जोड़ने या गांव क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए गए। स्पीड ब्रेकरों पर सफेद पट्टी और सड़कों पर पर्याप्त स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
नाटक के माध्यम से दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाणी फोगाट के विद्यार्थियों ने लघु सचिवालय परिसर में नाटक का मंचन कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। विद्यार्थियों ने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, एम्बुलेंस को रास्ता देने और नशे की हालत में वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण संदेश प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। नाटक के माध्यम से बच्चों ने एक-दूसरे की मदद और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया। इस दौरान एसडीएम योगेश सैनी, एसडीएम आशीष सांगवान, जिला परिवहन अधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी, जीएम रोडवेज नवीन शर्मा माैजूद रहे।
Trending Videos
उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्गों व अन्य प्रमुख सड़कों पर बने अवैध कटों को तत्काल प्रभाव से बंद करने, हाईवे पर अवैध रूप से संचालित ढाबों को हटाने तथा सड़कों के किनारे अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल वाहनों की नियमित जांच सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिले की सीमा से गुजर रहे नेशनल हाईवे, एक्सप्रेस-वे और अन्य मुख्य मार्गों पर अवैध कट सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनते हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर बंद किया जाए। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों और मुख्य सड़कों पर अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों के अधिक से अधिक चालान किए जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी मुख्य सड़कों पर सफेद पट्टियां, जेब्रा क्रॉसिंग और रिफ्लेक्टिव मार्किंग करवाई जाए, ताकि वाहन चालकों को धुंध के दौरान मार्ग स्पष्ट दिखाई दे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि प्रत्येक सप्ताह शिविर लगाकर वाहन चालकों की आंखों की नियमित जांच की जाए। इसके अलावा गांवों से सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े रास्तों को पहले सर्विस रोड से जोड़ने या गांव क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए गए। स्पीड ब्रेकरों पर सफेद पट्टी और सड़कों पर पर्याप्त स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
नाटक के माध्यम से दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाणी फोगाट के विद्यार्थियों ने लघु सचिवालय परिसर में नाटक का मंचन कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। विद्यार्थियों ने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, एम्बुलेंस को रास्ता देने और नशे की हालत में वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण संदेश प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। नाटक के माध्यम से बच्चों ने एक-दूसरे की मदद और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया। इस दौरान एसडीएम योगेश सैनी, एसडीएम आशीष सांगवान, जिला परिवहन अधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी, जीएम रोडवेज नवीन शर्मा माैजूद रहे।