{"_id":"697907782e1cd3eaa70d6e15","slug":"the-protest-by-employees-of-the-skill-employment-corporation-continues-strike-threat-over-not-receiving-experience-certificates-and-job-security-until-the-age-of-58-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-150643-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों का धरना जारी, अनुभव प्रमाणपत्र और 58 वर्ष की जॉब सुरक्षा न मिलने पर हड़ताल की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों का धरना जारी, अनुभव प्रमाणपत्र और 58 वर्ष की जॉब सुरक्षा न मिलने पर हड़ताल की चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 28 Jan 2026 12:14 AM IST
विज्ञापन
धरने पर बैठे कौशल निगम के कर्मचारी।
विज्ञापन
चरखी दादरी। हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल यूनियन के आह्वान पर कौशल रोजगार निगम कर्मचारियों का धरना मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियों को 58 वर्ष तक जॉब सुरक्षा की गारंटी दी गई थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई लिखित आदेश नहीं जारी किया गया। इसके अलावा अनुभव प्रमाणपत्र भी जारी नहीं किया गया है।
धरना कार्यकारी अभियंता, जनस्वास्थ्य विभाग मंडल, चरखी दादरी कार्यालय में ब्रांच प्रधान देवेंद्र भागवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। धरने का संचालन ब्रांच सचिव सतवीर लहरी ने किया। धरने के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, जिला दादरी के प्रधान यशपाल पैंतावास और हेमसा राज्य उप महासचिव विजय लांबा विशेष रूप से पहुंचे और कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया। यूनियन के जिला प्रधान सतबीर सरोहा ने कहा कि जब तक कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों को अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाता, धरना जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियों को 58 वर्ष तक जॉब सुरक्षा की गारंटी दी गई थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा आज तक कोई लिखित आदेश नहीं जारी किया गया।
सतबीर सरोहा ने चेतावनी दी कि यदि कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले आंदोलन और तेज किया जाएगा। धरने के दौरान कर्मचारियों ने अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की और सरकार से जल्द सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की। इस अवसर पर वीरेंद्र मैहड़ा, सुरेश शर्मा, विनोद झिंझर, अजीत छपार, जगवीर भागवी, रणसिंह डोहका, चेतन माैजूद रहे।
Trending Videos
धरना कार्यकारी अभियंता, जनस्वास्थ्य विभाग मंडल, चरखी दादरी कार्यालय में ब्रांच प्रधान देवेंद्र भागवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। धरने का संचालन ब्रांच सचिव सतवीर लहरी ने किया। धरने के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, जिला दादरी के प्रधान यशपाल पैंतावास और हेमसा राज्य उप महासचिव विजय लांबा विशेष रूप से पहुंचे और कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया। यूनियन के जिला प्रधान सतबीर सरोहा ने कहा कि जब तक कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों को अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाता, धरना जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियों को 58 वर्ष तक जॉब सुरक्षा की गारंटी दी गई थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा आज तक कोई लिखित आदेश नहीं जारी किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सतबीर सरोहा ने चेतावनी दी कि यदि कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले आंदोलन और तेज किया जाएगा। धरने के दौरान कर्मचारियों ने अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की और सरकार से जल्द सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की। इस अवसर पर वीरेंद्र मैहड़ा, सुरेश शर्मा, विनोद झिंझर, अजीत छपार, जगवीर भागवी, रणसिंह डोहका, चेतन माैजूद रहे।