{"_id":"694856c60227c74240074025","slug":"fourth-accused-arrested-in-case-of-murder-and-theft-of-youth-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-149087-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: युवक की हत्या और चोरी करने के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: युवक की हत्या और चोरी करने के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चरखी दादरी। दादरी जिला पुलिस की टीम ने गांव निमड़ बड़ेसरा में घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला कर एक युवक की हत्या करने तथा चोरी करने के मामले में ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी की पहचान रोहतक जिले के गांव भैराण निवासी ललित के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि गत दो अक्तूबर को बाढड़ा थाना में सूचना प्राप्त हुई कि गांव निमड़ बड़ेसरा निवासी मंदीप झगड़े में घायल होकर मृत अवस्था में दादरी नागरिक अस्पताल में है। साथ ही सूचना मिली कि इसी झगड़े में कमलेश, कर्मबीर, सुनीता व प्रदीप भी घायल अवस्था में भर्ती हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल में पहुंची।
अस्पताल में मृतक मंदीप के पिता कर्मबीर ने पुलिस को शिकायत दी कि एक अक्तूबर 2025 को रात करीब सवा आठ बजे उसका बेटा मंदीप घर पर था। उसी दौरान गांव निवासी गुमान उर्फ सचिन गाड़ी लेकर आया और भैंस को साइड मारी। गाड़ी से एक्सेलेटर दबाकर भैंस को डराया तथा तेज आवाज में साउंड बजाया। जब उन्होंने उसको ऐसा करने से मना किया तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद वह अपने पूरे परिवार के साथ आया और उन सभी ने उनके साथ डंडों से मारपीट की।
कर्मबीर ने शिकायत में बताया कि इस झगड़े में उसके बेटे मंदीप व पत्नी कमलेश को ज्यादा चोटें लगी। मंदीप को दादरी नागरिक अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। दो अक्तूबर को उपचार के बाद मंदीप घर आ गया। रात करीब 10 बजे जब वह अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा था तभी उक्त युवक, उसके साथी व उसके माता-पिता कुल्हाड़ी, डंडा, हॉकी व अन्य हथियार लेकर आए और आते ही सबसे पहले मंदीप पर कुल्हाड़ी से वार किया। झगड़े में उसे, उसकी बेटी सुनीता, पत्नी कमलेश व भतीजे प्रदीप को भी गंभीर चोटें लगीं। चोट लगने के कारण मंदीप बेहोश हो गया। नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शिकायतकर्ता के अनुसार जब वह और उसका परिवार अस्पताल में दाखिल थे तो पीछे से गुमान सिंह, उसके साथी व अन्य ने उनके घर से 6 लाख रुपये की नकदी के अलावा सोने व चांदी के आभूषण चुरा लिए।
Trending Videos
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि गत दो अक्तूबर को बाढड़ा थाना में सूचना प्राप्त हुई कि गांव निमड़ बड़ेसरा निवासी मंदीप झगड़े में घायल होकर मृत अवस्था में दादरी नागरिक अस्पताल में है। साथ ही सूचना मिली कि इसी झगड़े में कमलेश, कर्मबीर, सुनीता व प्रदीप भी घायल अवस्था में भर्ती हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल में पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में मृतक मंदीप के पिता कर्मबीर ने पुलिस को शिकायत दी कि एक अक्तूबर 2025 को रात करीब सवा आठ बजे उसका बेटा मंदीप घर पर था। उसी दौरान गांव निवासी गुमान उर्फ सचिन गाड़ी लेकर आया और भैंस को साइड मारी। गाड़ी से एक्सेलेटर दबाकर भैंस को डराया तथा तेज आवाज में साउंड बजाया। जब उन्होंने उसको ऐसा करने से मना किया तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद वह अपने पूरे परिवार के साथ आया और उन सभी ने उनके साथ डंडों से मारपीट की।
कर्मबीर ने शिकायत में बताया कि इस झगड़े में उसके बेटे मंदीप व पत्नी कमलेश को ज्यादा चोटें लगी। मंदीप को दादरी नागरिक अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। दो अक्तूबर को उपचार के बाद मंदीप घर आ गया। रात करीब 10 बजे जब वह अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा था तभी उक्त युवक, उसके साथी व उसके माता-पिता कुल्हाड़ी, डंडा, हॉकी व अन्य हथियार लेकर आए और आते ही सबसे पहले मंदीप पर कुल्हाड़ी से वार किया। झगड़े में उसे, उसकी बेटी सुनीता, पत्नी कमलेश व भतीजे प्रदीप को भी गंभीर चोटें लगीं। चोट लगने के कारण मंदीप बेहोश हो गया। नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शिकायतकर्ता के अनुसार जब वह और उसका परिवार अस्पताल में दाखिल थे तो पीछे से गुमान सिंह, उसके साथी व अन्य ने उनके घर से 6 लाख रुपये की नकदी के अलावा सोने व चांदी के आभूषण चुरा लिए।