{"_id":"694855241146478f030c5678","slug":"the-demand-to-make-jhojhu-kalan-a-block-of-the-education-department-gained-momentum-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-149083-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: झोझू कलां को शिक्षा विभाग का खंड बनाने की मांग ने पकड़ा जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: झोझू कलां को शिक्षा विभाग का खंड बनाने की मांग ने पकड़ा जोर
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:44 AM IST
विज्ञापन
विधायक उमेद पातुवास को मांग पत्र सौंपते शिक्षक।
विज्ञापन
झोझू कलां। दादरी जिले के कस्बा झोझू कलां को अब शिक्षा विभाग का खंड बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से झोझू कलां को पहले ही खंड बनाया जा चुका है। लेकिन शिक्षा विभाग का ब्लॉक न होने के कारण दूसरे जिलों की सीमाओं के साथ लगते गांवों के स्कूल अभी भी दादरी या बाढड़ा खंड से ही जुड़े हुए हैं।
जिससे सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों व अभिभावकों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। झोझू कलां को शिक्षा विभाग का खंड बनवाने की मांग को लेकर डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर एसोसिएशन के राज्य सहसचिव सुंदरपाल फोगाट तथा प्राथमिक शिक्षक संघ दादरी के प्रधान शमशेर रूदड़ौल ने रविवार को बाढड़ा के विधायक उमेद पातुवास से मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा।
सुंदर पाल फोगाट व शमशेर रूदड़ौल ने बताया कि खंड दादरी काफी विस्तृत भौगोलिक क्षेत्र में फैला हुआ है। हरियाणा सरकार की नीति के अनुसार प्रत्येक विकास एवं पंचायत खंड को शिक्षा ब्लॉक के रूप में विकसित करने की बात गत दिनों कही जा चुकी है।
शिक्षकों ने बताया कि दादरी ब्लॉक काफी बड़ा है। यदि शिक्षा विभाग की ओर से झोझू को अलग ब्लॉक बना दिया जाता है तो शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होगा। यह कदम दादरी के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में शिक्षा के विस्तार में एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम करेगा।
इसके अलावा ट्रांसफर पॉलिसी में भी शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान सरपंच कारीरूपा बलजीत फोगाट, अनिल कुमार, कुलदीप सांगवान, बलवंत कारी, ओमप्रकाश मकड़ाना, स्नेहा, सरोज, अरूण, विकास, कृष्ण आदि भी मौजूद रहे।
एक बार बना था ब्लॉक, बाद में किया रद्द : शिक्षक सुंदर पाल फोगाट ने बताया कि दादरी जिला बनने के बाद झोझू को विकास एवं पंचायत विभाग तथा शिक्षा विभाग का ब्लॉक बनाया गया था। कुछ महीने बाद दोनों विभागों के ब्लॉक खत्म कर दिए गए थे। लेकिन बाद में विकास एवं पंचायत विभाग ने झोझू को दोबारा ब्लॉक बना दिया जबकि शिक्षा विभाग की ओर से इसे ब्लॉक नहीं बनाया गया।
Trending Videos
जिससे सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों व अभिभावकों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। झोझू कलां को शिक्षा विभाग का खंड बनवाने की मांग को लेकर डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर एसोसिएशन के राज्य सहसचिव सुंदरपाल फोगाट तथा प्राथमिक शिक्षक संघ दादरी के प्रधान शमशेर रूदड़ौल ने रविवार को बाढड़ा के विधायक उमेद पातुवास से मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुंदर पाल फोगाट व शमशेर रूदड़ौल ने बताया कि खंड दादरी काफी विस्तृत भौगोलिक क्षेत्र में फैला हुआ है। हरियाणा सरकार की नीति के अनुसार प्रत्येक विकास एवं पंचायत खंड को शिक्षा ब्लॉक के रूप में विकसित करने की बात गत दिनों कही जा चुकी है।
शिक्षकों ने बताया कि दादरी ब्लॉक काफी बड़ा है। यदि शिक्षा विभाग की ओर से झोझू को अलग ब्लॉक बना दिया जाता है तो शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होगा। यह कदम दादरी के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में शिक्षा के विस्तार में एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम करेगा।
इसके अलावा ट्रांसफर पॉलिसी में भी शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान सरपंच कारीरूपा बलजीत फोगाट, अनिल कुमार, कुलदीप सांगवान, बलवंत कारी, ओमप्रकाश मकड़ाना, स्नेहा, सरोज, अरूण, विकास, कृष्ण आदि भी मौजूद रहे।
एक बार बना था ब्लॉक, बाद में किया रद्द : शिक्षक सुंदर पाल फोगाट ने बताया कि दादरी जिला बनने के बाद झोझू को विकास एवं पंचायत विभाग तथा शिक्षा विभाग का ब्लॉक बनाया गया था। कुछ महीने बाद दोनों विभागों के ब्लॉक खत्म कर दिए गए थे। लेकिन बाद में विकास एवं पंचायत विभाग ने झोझू को दोबारा ब्लॉक बना दिया जबकि शिक्षा विभाग की ओर से इसे ब्लॉक नहीं बनाया गया।