{"_id":"6948575086a88b2fa30a9080","slug":"a-blanket-of-fog-prevailed-throughout-the-day-disrupting-public-transport-services-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-149075-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: दिनभर छाई रही कोहरे की चादर, सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी हुई बाधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: दिनभर छाई रही कोहरे की चादर, सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी हुई बाधित
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:53 AM IST
विज्ञापन
रविवार सुबह छाई धुंध के दौरान लाइटें ऑन कर गुजरते वाहन।
विज्ञापन
चरखी दादरी। पांच दिन बाद रविवार अलसुबह से एक बार फिर तेज धुंध ने जिले को अपने आगोश में ले लिया। अलसुबह से ही जिला धुंध की चादर में लिपटा नजर आया। हालात ये रहे कि अधिकांश क्षेत्रों में सुबह 10 बजे तक दृश्यता 10 मीटर तक रही।
वहीं दोपहर तक सूर्यदेव के दर्शन भी नहीं हुए। घने कोहरे के चलते सुबह के समय सड़कों पर चलना काफी जोखिम भरा रहा। सड़कों पर वाहन लाइटें ऑन कर रेंगते हुए नजर आए। घनी धुंध के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित नजर आया।
जनजीवन रहा प्रभावित : घनी धुंध के चलते सुबह के समय अपने कारोबार के लिए जाने वाले लोगों, किसानों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग साइडों में खड़े होकर धुंध छंटने का इंतजार करते नजर आए। वहीं दोपहिया वाहन चालकों के लिए स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण रही। तेज ठंड और धुंध में उन्हें वाहन चलाने में काफी परेशानी हुई।
Trending Videos
वहीं दोपहर तक सूर्यदेव के दर्शन भी नहीं हुए। घने कोहरे के चलते सुबह के समय सड़कों पर चलना काफी जोखिम भरा रहा। सड़कों पर वाहन लाइटें ऑन कर रेंगते हुए नजर आए। घनी धुंध के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित नजर आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनजीवन रहा प्रभावित : घनी धुंध के चलते सुबह के समय अपने कारोबार के लिए जाने वाले लोगों, किसानों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग साइडों में खड़े होकर धुंध छंटने का इंतजार करते नजर आए। वहीं दोपहिया वाहन चालकों के लिए स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण रही। तेज ठंड और धुंध में उन्हें वाहन चलाने में काफी परेशानी हुई।