{"_id":"697b8a5c64fa81ab750c35a4","slug":"frequent-power-outages-have-stalled-work-at-the-saral-kendra-leaving-the-public-in-a-state-of-disarray-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-150734-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित होने से सरल केंद्र में ठप हो रहा कामकाज, आमजन परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित होने से सरल केंद्र में ठप हो रहा कामकाज, आमजन परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 29 Jan 2026 09:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाढड़ा। सरल केंद्र बाढड़ा में लगातार हो रही बिजली कटौती ने आम जनता की परेशानी बढ़ा दी है। हालात ऐसे हैं कि दिन में पांच से छह बार बिजली गुल हो जाती है जिससे लोगों को अपने जरूरी कामों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। बिजली कटते ही कंप्यूटर, इंटरनेट और ऑनलाइन सेवाएं पूरी तरह ठप हो जाती हैं, जिससे सरल केंद्र पर कामकाज बाधित हो रहा है।
स्थानीय नागरिक हरपाल, अनिल, विक्रम, मंजीत, सुरेश और रामफल सहित कई लोगों ने बताया कि बिजली की आंख-मिचौली के कारण उन्हें बार-बार सरल केंद्र के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। कई बार दूर-दराज से आए लोग लंबी लाइन में लगने के बाद बिना काम करवाए ही वापस लौटने को मजबूर हैं। इससे आमजन में भारी रोष देखने को मिल रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरल केंद्र पर प्रमाण पत्र, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं व जमीन से संबंधित कागजात और अन्य सरकारी सेवाओं से जुड़े कार्य किए जाते हैं, लेकिन बिजली कटौती के कारण ये सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। खासकर बुजुर्ग, महिलाएं और छात्र सबसे अधिक परेशान हैं। लोगों ने बिजली विभाग व प्रशासन से मांग की है कि सरल केंद्र बाढड़ा में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
इनवर्टर भी दे जाता है जवाब
लोगों का कहना है कि सरल केंद्र में जो इनवर्टर लगाया गया है, वह भी जल्द ही जवाब दे जाता है जिससे सरल केंद्र का काम ठप हो जाता है जिसके बाद बिजली आने पर सिस्टम ऑन होने में काफी समय लग जाता है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने अधिकारियों से मांग की है कि जल्द यहां इनवर्टर या जनरेटर की व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
Trending Videos
स्थानीय नागरिक हरपाल, अनिल, विक्रम, मंजीत, सुरेश और रामफल सहित कई लोगों ने बताया कि बिजली की आंख-मिचौली के कारण उन्हें बार-बार सरल केंद्र के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। कई बार दूर-दराज से आए लोग लंबी लाइन में लगने के बाद बिना काम करवाए ही वापस लौटने को मजबूर हैं। इससे आमजन में भारी रोष देखने को मिल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का कहना है कि सरल केंद्र पर प्रमाण पत्र, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं व जमीन से संबंधित कागजात और अन्य सरकारी सेवाओं से जुड़े कार्य किए जाते हैं, लेकिन बिजली कटौती के कारण ये सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। खासकर बुजुर्ग, महिलाएं और छात्र सबसे अधिक परेशान हैं। लोगों ने बिजली विभाग व प्रशासन से मांग की है कि सरल केंद्र बाढड़ा में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
इनवर्टर भी दे जाता है जवाब
लोगों का कहना है कि सरल केंद्र में जो इनवर्टर लगाया गया है, वह भी जल्द ही जवाब दे जाता है जिससे सरल केंद्र का काम ठप हो जाता है जिसके बाद बिजली आने पर सिस्टम ऑन होने में काफी समय लग जाता है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने अधिकारियों से मांग की है कि जल्द यहां इनवर्टर या जनरेटर की व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।