{"_id":"69750a4135894e819402be72","slug":"grenades-found-during-demolition-of-old-mansion-in-chhapar-search-operation-underway-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-150579-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: छपार में पुरानी हवेली तोड़ने के दौरान ग्रेनेड मिले, सर्च अभियान जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: छपार में पुरानी हवेली तोड़ने के दौरान ग्रेनेड मिले, सर्च अभियान जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:36 PM IST
विज्ञापन
गांव के जोहड़ में उपकरणों के माध्यम से सर्च करती टीम।
विज्ञापन
चरखी दादरी। जिले के गांव छपार में पुरानी हवेली तोड़ने के दौरान तीन ग्रेनेड मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस टीमें 10 दिनों से ग्रेनेड की तलाश में जुटी हुई है। शनिवार को भी डीएसपी रमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांन छपार का दौरा कर हकीकत जानने की कोशिश की। पुलिस टीमें अब झाड़ियों को कटवा कर और तालाबों को खाली कराकर ग्रेनेड तलाशेगी। वहीं, पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है।
गांव छपार निवासी दिलबाग सिंह अपने करीब 100 साल पहले पुश्तैनी मकान को तुड़वा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनके परदादा उस समय की ब्रिटिश सेना में तैनात थे।
पुलिस को 13 जनवरी को सूचना मिली थी कि गांव छपार में करीब 100 वर्ष पुरानी एक हवेली को तोड़ने के दौरान तीन ग्रेनेड मिले हैं। साथ ही सूचना मिली कि इनमें से दो ग्रेनेड को गांव में स्थित एक जोहड़ में और एक ग्रेनेड को झाड़ियों में फेंक दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अगले ही दिन 14 जनवरी को पुलिस द्वारा बम निरोधक दस्ता, गोताखोर व डॉग स्कवॉयड के साथ संबंधित जगहों पर सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन इस दौरान टीमों को वहां से कुछ नहीं मिला।
इसी कड़ी में शनिवार को डीएसपी रमेश कुमार के नेतृत्व में सदर पुलिस थाना प्रभारी सतबीर सिंह के साथ पुलिस टीम दोबारा गांव छपार में पहुंची। पुलिस टीम द्वारा झाड़ियों को कटवाने की प्रक्रिया का मुआयना करने के साथ ही आपत्तिजनक वस्तु की तलाश की गई, लेकिन आज भी टीम को कुछ नहीं मिल सका।
पुलिस को अब जिस जोहड़ व झाड़ियों में ग्रेनेड डालने की सूचना है, अब प्रशासन व पुलिस की ओर से उसे खाली करवाया जाएगा। वहीं झाड़ियों को भी पूरी तरह से कटवाया जा रहा है, जिससे सर्च अभियान आसानी से चलाया जा सके। पुलिस द्वारा जल्द ही गांव में संभावित स्थानों पर दोबारा से टीमों को साथ लेकर सर्च अभियान चलाया जाएगा।
गांव छपार में पुरानी हवेली को तोड़ने के दौरान ग्रेनेड मिलने और उन्हें जोहड़ व झाड़ियों में डालने की सूचना पर पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन अभी तक कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है।
-- सतबीर सिंह, प्रभारी, सदर थाना, दादरी।
Trending Videos
गांव छपार निवासी दिलबाग सिंह अपने करीब 100 साल पहले पुश्तैनी मकान को तुड़वा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनके परदादा उस समय की ब्रिटिश सेना में तैनात थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को 13 जनवरी को सूचना मिली थी कि गांव छपार में करीब 100 वर्ष पुरानी एक हवेली को तोड़ने के दौरान तीन ग्रेनेड मिले हैं। साथ ही सूचना मिली कि इनमें से दो ग्रेनेड को गांव में स्थित एक जोहड़ में और एक ग्रेनेड को झाड़ियों में फेंक दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अगले ही दिन 14 जनवरी को पुलिस द्वारा बम निरोधक दस्ता, गोताखोर व डॉग स्कवॉयड के साथ संबंधित जगहों पर सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन इस दौरान टीमों को वहां से कुछ नहीं मिला।
इसी कड़ी में शनिवार को डीएसपी रमेश कुमार के नेतृत्व में सदर पुलिस थाना प्रभारी सतबीर सिंह के साथ पुलिस टीम दोबारा गांव छपार में पहुंची। पुलिस टीम द्वारा झाड़ियों को कटवाने की प्रक्रिया का मुआयना करने के साथ ही आपत्तिजनक वस्तु की तलाश की गई, लेकिन आज भी टीम को कुछ नहीं मिल सका।
पुलिस को अब जिस जोहड़ व झाड़ियों में ग्रेनेड डालने की सूचना है, अब प्रशासन व पुलिस की ओर से उसे खाली करवाया जाएगा। वहीं झाड़ियों को भी पूरी तरह से कटवाया जा रहा है, जिससे सर्च अभियान आसानी से चलाया जा सके। पुलिस द्वारा जल्द ही गांव में संभावित स्थानों पर दोबारा से टीमों को साथ लेकर सर्च अभियान चलाया जाएगा।
गांव छपार में पुरानी हवेली को तोड़ने के दौरान ग्रेनेड मिलने और उन्हें जोहड़ व झाड़ियों में डालने की सूचना पर पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन अभी तक कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है।