{"_id":"69260e53dac70715be092275","slug":"in-ten-months-the-district-police-tightened-its-grip-on-drug-trafficking-arms-act-and-gambling-charkhi-dadri-news-c-125-1-shsr1009-142992-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: जिला पुलिस ने दस माह में नशा तस्करी, आर्म्स एक्ट और जुआ खेलने वालों पर कसा शिकंजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: जिला पुलिस ने दस माह में नशा तस्करी, आर्म्स एक्ट और जुआ खेलने वालों पर कसा शिकंजा
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 26 Nov 2025 01:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी। जिला पुलिस ने जनवरी से अक्तूबर तक नशा तस्करी, जुआ, सट्टा और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में सख्त कार्रवाई करते हुए 252 प्राथमिकी दर्ज कर कुल 414 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में अवैध हथियार रखने वालों, नशीले पदार्थ बेचने वालों, अवैध शराब तस्करों व जुआ-सट्टा खेलने वालों पर धरपकड़ अभियान चलाया गया।
पुलिस के अनुसार पिछले दस महीनों में बिना लाइसेंस हथियार रखने पर 38 प्राथमिकी दर्ज की गई जिनमें 65 आरोपी पकड़े गए। इनके कब्जे से 47 अवैध पिस्तौल, एक रिवाल्वर, एक बंदूक और 60 कारतूस बरामद हुए। वहीं एनडीपीएस एक्ट के तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए 62 प्राथमिकी दर्ज कर 125 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 297 किलो 450 ग्राम गांजा, 372 ग्राम 131 मिलीग्राम हेरोइन, सात किलो 131 ग्राम अफीम, 123 किलो 50 ग्राम डोडा पोस्त, 18 ग्राम 90 मिलीग्राम स्मैक, पांच किलो 551 ग्राम चरस और 12 बोतल प्रतिबंधित सिरप बरामद किया गया।
जिला पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ आबकारी अधिनियम संशोधन 2020 के तहत 123 प्राथमिकी दर्ज की। इनमें 152 आरोपी गिरफ्तार हुए। इनके पास से 6819 देशी शराब बोतलें, 2793 अंग्रेजी शराब बोतलें, 4193 बीयर बोतलें, 348 लीटर लाहन और 142 बोतल कच्ची अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस टीम ने पांच अवैध शराब की चालू भट्ठियां भी पकड़ी हैं। जुआ और सट्टा खेलने वालों पर कार्रवाई के दौरान 29 रिपोर्ट दर्ज कर 72 आरोपी गिरफ्तार किए गए। इनके पास से 6,33,740 रुपये बरामद किए गए।
वर्जन:
आमजन से अपील है की है कि यदि किसी भी नागरिक को नशा तस्करी, अवैध जुआ-सट्टा, अवैध शराब बिक्री या किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी मिलती है तो तुरंत नजदीकी थाना, चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 01664-242744, 88140-11461 अथवा डायल 112 पर सूचना दें। अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम में किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। — सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक भिवानी
Trending Videos
पुलिस के अनुसार पिछले दस महीनों में बिना लाइसेंस हथियार रखने पर 38 प्राथमिकी दर्ज की गई जिनमें 65 आरोपी पकड़े गए। इनके कब्जे से 47 अवैध पिस्तौल, एक रिवाल्वर, एक बंदूक और 60 कारतूस बरामद हुए। वहीं एनडीपीएस एक्ट के तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए 62 प्राथमिकी दर्ज कर 125 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 297 किलो 450 ग्राम गांजा, 372 ग्राम 131 मिलीग्राम हेरोइन, सात किलो 131 ग्राम अफीम, 123 किलो 50 ग्राम डोडा पोस्त, 18 ग्राम 90 मिलीग्राम स्मैक, पांच किलो 551 ग्राम चरस और 12 बोतल प्रतिबंधित सिरप बरामद किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ आबकारी अधिनियम संशोधन 2020 के तहत 123 प्राथमिकी दर्ज की। इनमें 152 आरोपी गिरफ्तार हुए। इनके पास से 6819 देशी शराब बोतलें, 2793 अंग्रेजी शराब बोतलें, 4193 बीयर बोतलें, 348 लीटर लाहन और 142 बोतल कच्ची अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस टीम ने पांच अवैध शराब की चालू भट्ठियां भी पकड़ी हैं। जुआ और सट्टा खेलने वालों पर कार्रवाई के दौरान 29 रिपोर्ट दर्ज कर 72 आरोपी गिरफ्तार किए गए। इनके पास से 6,33,740 रुपये बरामद किए गए।
वर्जन:
आमजन से अपील है की है कि यदि किसी भी नागरिक को नशा तस्करी, अवैध जुआ-सट्टा, अवैध शराब बिक्री या किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी मिलती है तो तुरंत नजदीकी थाना, चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 01664-242744, 88140-11461 अथवा डायल 112 पर सूचना दें। अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम में किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। — सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक भिवानी