{"_id":"69260df763aee9f55f06fd22","slug":"boxer-deepak-won-gold-medal-in-national-competition-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-148012-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: मुक्केबाज दीपक ने नेशनल स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: मुक्केबाज दीपक ने नेशनल स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 26 Nov 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
विजेता दीपक सांगवान को विजेता घोषित करते हुए रेफरी।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। गांव छपार के युवा मुक्केबाज दीपक सांगवान ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। दादरी नगर पूर्ण मार्केट के प्रधान संदीप फोगाट के रिश्ते में भांजे दीपक सांगवान को मौजिज लोगों ने बधाई दी है।
पदक विजेता के दादा भरथ सिंह व पिता रामपाल सांगवान ने बताया कि दीपक शुरू से ही खेलों के जरिए क्षेत्र के नाम को रोशन करना चाहता था। इसके लिए उसने शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी अपनाया।
उन्होंने बताया कि हाल ही में दिल्ली बॉक्सिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित खेलों में दीपक ने स्वर्ण पदक जीता है। दीपक ने अपने वर्ग में शानदार प्रदर्शन प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीता।
इस उपलब्धि पर राकेश सांगवान, पूर्व सरपंच दिलबाग, रविंद्र सिंह पूर्व पंच ओमप्रकाश, राजबीर,नरदेव, गोसेवक रिंपी फोगाट, धर्मेंद्र फोगाट व मंजीत फोगाट, लाधान पाना के प्रधान राजेंद्र फोगाट, पूर्व डिप्टी डीईओ कुलदीप फोगाट आदि ने बधाई दी है।
Trending Videos
पदक विजेता के दादा भरथ सिंह व पिता रामपाल सांगवान ने बताया कि दीपक शुरू से ही खेलों के जरिए क्षेत्र के नाम को रोशन करना चाहता था। इसके लिए उसने शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी अपनाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि हाल ही में दिल्ली बॉक्सिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित खेलों में दीपक ने स्वर्ण पदक जीता है। दीपक ने अपने वर्ग में शानदार प्रदर्शन प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीता।
इस उपलब्धि पर राकेश सांगवान, पूर्व सरपंच दिलबाग, रविंद्र सिंह पूर्व पंच ओमप्रकाश, राजबीर,नरदेव, गोसेवक रिंपी फोगाट, धर्मेंद्र फोगाट व मंजीत फोगाट, लाधान पाना के प्रधान राजेंद्र फोगाट, पूर्व डिप्टी डीईओ कुलदीप फोगाट आदि ने बधाई दी है।