सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   The corporation is busy modernizing power substations and installing modern VCB machines.

Charkhi Dadri News: पावर सब स्टेशनों को आधुनिक रूप देने में जुटा निगम, लगाई आधुनिक वीसीबी मशीनें

संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी Updated Wed, 26 Nov 2025 01:42 AM IST
विज्ञापन
The corporation is busy modernizing power substations and installing modern VCB machines.
दादरी के रेलवे रोड स्थित पावर सब स्टेशन।  - फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। बिजली निगम जिले के पावर सब स्टेशनों को आधुनिक रूप देने जा रहा है। इसके तहत जिले के कई पावर सब स्टेशनों की वैक्यूम सर्किट बेक्रर यानी वीसीबी मशीन बदलकर नई एवं आधुनिक तकनीक की लगाई गई हैं। इतना ही नहीं, खराब उपकरण भी बदले गए हैं। इससे सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति करने मेंं तकनीकी बाधा दूर होगी। बार-बार ट्रिपिंग की समस्या नहीं रहेगी। उपभोक्ताओं को समय पर पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलेगी। जिले में एक लाख 70 बिजली उपभोक्ता हैं। 350 फीडर के जरिए बिजली की आपूर्ति की जाती है।
Trending Videos

- जिले में कई पावर सब स्टेशन चार दशक पुराने हैं। इनमें पुरानी मशीनें लगी गई थी। आजकल नई तकनीक के उपकरण उपलब्ध हैं। पुरानी मशीनों एवं उपकरणों की क्षमता कम होने लगी थी। बार-बार फॉल्ट आने का झंझट बना रहता था। खासकर गर्मी के सीजन में लोगों को बिजली कटों से खासी परेशानी होती है। धीरे-धीरे निगम ने बिजली आपूर्ति में पिछले आठ सालों में काफी सुधार किया है। अब जिस भी पावर सब स्टेशन में पावर ट्रांसफार्मर खराब या जल जाता है, उसकी जगह आधुनिक तकनीक का नया पावर ट्रांसफार्मर लगाया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

- इसी प्रकार निगम की ओर से कई पावर सब स्टेशनों की क्षमता भी बढ़ाई गई है। गांव मोरवाला, मकड़ाना, मकड़ानी, घसोला, दादरी शहर रेलवे रोड पावर सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाई जा चुकी है। इस समय बाढड़ा पावर सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने पर काम जारी है। बाढड़ा में 33 केवीए क्षमता का नया पावर सब स्टेशन बनाया जा रहा है। इसके बनने के बाद इस क्षेत्र में ओवरलोड की समस्या नहीं रहेगी। मजबूरी में निगम को पावर कट कम लगाने पडे़ंगे।
- निगम ने गांव काकड़ोली,बेरला व मांढ़ी हरिया स्थित 33 केवीए पावर सब स्टेशनों में सभी पुरानी मशीन को बदल दिया है। इनमें नई वीसीबी मशीन लगाई गई हैं। यह पावर सप्लाई चालू करने व लोड को झेलने का काम करती है। कई बार पावर स्टेशनों में लोड की वजह से मेन पावर ट्रांसफार्मर व अन्य उपकरण जल जाते हैं। ऐसे में वीसीबी मशीनें बेहद कारगर साबित होंगी। निगम धीरे-धीरे सभी पावर सब स्टेशनों का आधुनिक तकनीक का रूप दे रहा है।
वर्सन :
कई पावर सब स्टेशनों में अंदर की मशीनें बदली गई हैं,इससे बिजली आपूर्ति करने में तकनीकी बाधा नहीं आएगी। पावर सब स्टेशन से सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति हो सकेगी। निगम उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने की दिशा में काम कर रहा है। उपभोक्ता नियमित रूप से बिजली बिल जमा करते रहें।-एसडीओ राम सिंह, बिजली निगम।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed