{"_id":"69750a68de7b21ecfd096b58","slug":"printer-and-monitor-stolen-after-breaking-the-lock-of-saanvad-girls-school-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-150582-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: सांवड़ कन्या स्कूल का ताला तोड़कर प्रिंटर, मॉनिटर चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: सांवड़ कन्या स्कूल का ताला तोड़कर प्रिंटर, मॉनिटर चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:37 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बौंद कलां। गांव सांवड़ स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से ताला तोड़कर प्रिंटर व मॉनिटर चुरा ले गए। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। स्कूल इंचार्ज वेदवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार सुबह विद्यालय के पूर्व प्राचार्य ने उन्हें सूचना दी कि विद्यालय की सफाई कर्मचारी ने उन्हें बताया कि स्कूल के ताले टूटे हुए हैं। जब वे विद्यालय पहुंची तो उन्होंने अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ कार्यालय व अन्य कमरों में जाकर जांच की। इस दौरान सामने आया कि कार्यालय व अलमारियों का ताला टूटा हुआ था तथा रिकार्ड बिखरा हुआ था। साथ ही यहां रखा प्रिंटर गायब मिला। मैथ्स लैब का भी ताला टूटा हुआ था और रिकॉर्ड बिखरा पड़ा था। वहीं लैंग्वेज लैब का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे 20 कंप्यूटर के मॉनिटर गायब थे। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब उन्होंने चौकीदार से बात की तो उसने बताया कि तबीयत खराब होने के कारण वह रात को स्कूल का ताला लगाकर चला गया था। बौंद कलां थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos