{"_id":"69652898c63b91cdbe09ebab","slug":"three-vehicles-collided-near-village-bhairavi-on-national-highway-334b-three-people-injured-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-150057-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: नेशनल हाईवे 334बी पर गांव भैरवी के समीप टकराए तीन वाहन, तीन लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: नेशनल हाईवे 334बी पर गांव भैरवी के समीप टकराए तीन वाहन, तीन लोग घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Mon, 12 Jan 2026 10:30 PM IST
विज्ञापन
गांव भैरवी के समीप सड़क पर खड़े हादसे में क्षतिग्रस्त ट्राले।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। नेशनल हाईवे 334बी पर दादरी जिले के गांव भैरवी के समीप सोमवार सुबह कोहरे के दौरान दो ट्रालों की टक्कर हो गई। करीब एक घंटे बाद बाढड़ा की तरफ से आ रही एक वैगन-आर कार भी सड़क पर खड़े क्षतिग्रस्त ट्राले से टकरा गई। हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए रोहतक के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब छह बजे एक ट्राला क्रशर जोन से निर्माण सामग्री भरकर दादरी की तरफ आ रहा था। वहीं एक ट्राले में सीमेंट के ब्लॉक्स थे और यह ट्राला दादरी से बाढड़ा की तरफ जा रहा था। सीमेंट ब्लॉक्स लेकर जा रहा ट्राला गांव भैरवी में पेट्रोल पंप से निकल कर दोबारा नेशनल हाईवे पर चढ़कर बाढड़ा की तरफ मुड़ रहा था। उसी दौरान दोनों ट्रालों की टक्कर हो गई और दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि ट्रालों में सवार चालकों, परिचालकों को अधिक चोट नहीं लगी।
सुबह करीब सात बजे एक वैगन-आर कार बाढड़ा की तरफ से दादरी की तरफ आ रही थी। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण कार चालक सड़क पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहन नहीं देख सका और उनकी कार भी पहले से क्षतिग्रस्त खड़े ट्राले से टकरा गई। हादसे की जानकारी पाकर दादरी सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के दोनों तरफ संकेतक लगाकर यातायात को सुचारू करवाया। खबर लिखे जाने तक घायलों के बयान दर्ज नहीं हो सके थे।
मामले की जांच कर रहे दादरी सदर थाने में तैनात जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने बताया कि घायलों की पहचान राजस्थान के झुंझुनू जिले के गांव छपरो निवासी सतीश, गांव मोरवा निवासी विक्रम व भिवानी के गांव बिसलवास निवासी विजेंद्र के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों के बयान दर्ज होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब छह बजे एक ट्राला क्रशर जोन से निर्माण सामग्री भरकर दादरी की तरफ आ रहा था। वहीं एक ट्राले में सीमेंट के ब्लॉक्स थे और यह ट्राला दादरी से बाढड़ा की तरफ जा रहा था। सीमेंट ब्लॉक्स लेकर जा रहा ट्राला गांव भैरवी में पेट्रोल पंप से निकल कर दोबारा नेशनल हाईवे पर चढ़कर बाढड़ा की तरफ मुड़ रहा था। उसी दौरान दोनों ट्रालों की टक्कर हो गई और दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि ट्रालों में सवार चालकों, परिचालकों को अधिक चोट नहीं लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह करीब सात बजे एक वैगन-आर कार बाढड़ा की तरफ से दादरी की तरफ आ रही थी। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण कार चालक सड़क पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहन नहीं देख सका और उनकी कार भी पहले से क्षतिग्रस्त खड़े ट्राले से टकरा गई। हादसे की जानकारी पाकर दादरी सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के दोनों तरफ संकेतक लगाकर यातायात को सुचारू करवाया। खबर लिखे जाने तक घायलों के बयान दर्ज नहीं हो सके थे।
मामले की जांच कर रहे दादरी सदर थाने में तैनात जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने बताया कि घायलों की पहचान राजस्थान के झुंझुनू जिले के गांव छपरो निवासी सतीश, गांव मोरवा निवासी विक्रम व भिवानी के गांव बिसलवास निवासी विजेंद्र के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों के बयान दर्ज होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।