{"_id":"69234a777ed9e5bd2a0c98a3","slug":"19-schools-are-waiting-for-the-budget-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-144125-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: 19 स्कूलों को है बजट का इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: 19 स्कूलों को है बजट का इंतजार
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
गांव मेहूवाला का राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला जहां होना भवन का निर्माण कार्य। संवाद
विज्ञापन
फतेहाबाद। समग्र शिक्षा विभाग ने 19 सरकारी स्कूलों के नए भवनों के निर्माण और मौजूदा की मरम्मत कार्य का एस्टीमेट तैयार कर भेजे हुए कई माह हो चुके हैं लेकिन अभी तक बजट राशि मंजूर नहीं हुई है। इस कारण से इन स्कूलों के बच्चों को अपनी शिक्षा सुचारू रखने में पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।
इन स्कूलों में कई ऐसे हैं जिनकी भवन का सिर्फ मरम्मत कार्य होना है। वहीं कई स्कूलों में जर्जर इमारत को ढहा दिया गया है पर अब तक उनकी जगह पर नए का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। विभाग ने इन स्कूलों के लिए करीब 3 करोड़ रुपये के एस्टीमेट बनाकर भेजा हुआ है। भवन व मरम्मत कार्य न होने से बच्चों के ठंड के इस मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
कई स्कूलों में तो स्थिति काफी खराब है। कमरों की कमी के चलते एक ही क्लासरूम में दो-दो कक्षाओं के बच्चों को बैठाना पड़ रहा है। शिक्षकों को मजबूरी में बच्चों की पढ़ाई सुचारू रखने के लिए अपनी तरफ से ही इंतजाम करने पड़ रहे हैं।
--
प्राइमरी स्कूलों का होना निर्माण कार्य
तैयार किए गए एस्टीमेट में प्राइमरी स्कूलों को प्राथमिकता दी गई है, जिन्हें नए भवन मिलने हैं। कई स्थानों पर प्राइमरी स्कूल मिडिल या हाई स्कूलों के साथ समायोजित किया गया है, जिससे कमरों की कमी महसूस हो रही है। क्लासरूम का निर्माण करने के साथ-साथ भवनों का निर्माण कार्य भी होना है।
-- -- -
इन स्कूलों का होना निर्माण व मरम्मत कार्य
स्कूल का नाम- कार्य-राशि
राजकीय प्राथमिक पाठशाला शहीदांवाली - दो कक्षा कक्ष निर्माण- 20,25,500
राजकीय प्राथमिक पाठशाला, सिंगथला - चहारदीवारी निर्माण-17,52,000
राजकीय प्राथमिक पाठशाला भूथन खुर्द - चहारदीवारी निर्माण 2,32,700
राजकीय प्राथमिक पाठशाला बस्ती भलाड़िया - चार कमरों का निर्माण -2,69,017
राजकीय प्राथमिक पाठशाला,डूल्ट - चार कमरों का निर्माण - 31,60,800
राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला - ढाणी माजरा- तीन कमरों का निर्माण - 5,71,791
राजकीय प्राथमिक पाठशाला पल्लूवाला - तीन कमरों का निर्माण - 12,66,450
राजकीय प्राथमिक पाठशाला भडोल्यांवाली - पांच कमरों का निर्माण - 18,26,315
राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला,बनावाली - चार कमरे व बरामदा निर्माण - 3,86,100
राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला,मेहूवाला, चार कमरे व बरामदा निर्माण - 3,86,100
राजकीय प्राथमिक पाठशाला मेहूवाला, चार कमरे व बरामदा निर्माण - 3,86,100
राजकीय प्राथमिक पाठशाला कंवलरगढ़- चहारदीवारी निर्माण - 5,12,750
राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला, दहमन-कलास रूम व सोलर सिस्टम - 2,40,600
राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला, भूना- दो कमरों का निर्माण व शौचालय - 41,83,000
राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला बैजलपुर-11 नए कमरे व मुख्य द्वार निर्माण - 30,78,191
राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी गोपाल- चार क्लास रूम निर्माण - 56,74,000
राजकीय कन्या पाठशाला पीलीमंदोरी- मरम्मत कार्य - 18,32,023
राजकीय प्राथमिक पाठशाला मल्हड़- पांच कमरे बरामदे सहित निर्माण - 9,83,989
राजकीय प्राथमिक पाठशाला हिंदवाला-चहादीवारी का निर्माण व मरम्मत कार्य - 6,70,000
कुल राशि - 2,94,37,426
:: जिन स्कूलों के पास भवनों की कमी है उन का एस्टिमेट बनाकर आग भेज हुआ है। जैसे ही राशि जारी होगी निर्माण और मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
-संगीता, जिला शिक्षा अधिकारी, फतेहाबाद।
Trending Videos
इन स्कूलों में कई ऐसे हैं जिनकी भवन का सिर्फ मरम्मत कार्य होना है। वहीं कई स्कूलों में जर्जर इमारत को ढहा दिया गया है पर अब तक उनकी जगह पर नए का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। विभाग ने इन स्कूलों के लिए करीब 3 करोड़ रुपये के एस्टीमेट बनाकर भेजा हुआ है। भवन व मरम्मत कार्य न होने से बच्चों के ठंड के इस मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई स्कूलों में तो स्थिति काफी खराब है। कमरों की कमी के चलते एक ही क्लासरूम में दो-दो कक्षाओं के बच्चों को बैठाना पड़ रहा है। शिक्षकों को मजबूरी में बच्चों की पढ़ाई सुचारू रखने के लिए अपनी तरफ से ही इंतजाम करने पड़ रहे हैं।
प्राइमरी स्कूलों का होना निर्माण कार्य
तैयार किए गए एस्टीमेट में प्राइमरी स्कूलों को प्राथमिकता दी गई है, जिन्हें नए भवन मिलने हैं। कई स्थानों पर प्राइमरी स्कूल मिडिल या हाई स्कूलों के साथ समायोजित किया गया है, जिससे कमरों की कमी महसूस हो रही है। क्लासरूम का निर्माण करने के साथ-साथ भवनों का निर्माण कार्य भी होना है।
इन स्कूलों का होना निर्माण व मरम्मत कार्य
स्कूल का नाम- कार्य-राशि
राजकीय प्राथमिक पाठशाला शहीदांवाली - दो कक्षा कक्ष निर्माण- 20,25,500
राजकीय प्राथमिक पाठशाला, सिंगथला - चहारदीवारी निर्माण-17,52,000
राजकीय प्राथमिक पाठशाला भूथन खुर्द - चहारदीवारी निर्माण 2,32,700
राजकीय प्राथमिक पाठशाला बस्ती भलाड़िया - चार कमरों का निर्माण -2,69,017
राजकीय प्राथमिक पाठशाला,डूल्ट - चार कमरों का निर्माण - 31,60,800
राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला - ढाणी माजरा- तीन कमरों का निर्माण - 5,71,791
राजकीय प्राथमिक पाठशाला पल्लूवाला - तीन कमरों का निर्माण - 12,66,450
राजकीय प्राथमिक पाठशाला भडोल्यांवाली - पांच कमरों का निर्माण - 18,26,315
राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला,बनावाली - चार कमरे व बरामदा निर्माण - 3,86,100
राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला,मेहूवाला, चार कमरे व बरामदा निर्माण - 3,86,100
राजकीय प्राथमिक पाठशाला मेहूवाला, चार कमरे व बरामदा निर्माण - 3,86,100
राजकीय प्राथमिक पाठशाला कंवलरगढ़- चहारदीवारी निर्माण - 5,12,750
राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला, दहमन-कलास रूम व सोलर सिस्टम - 2,40,600
राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला, भूना- दो कमरों का निर्माण व शौचालय - 41,83,000
राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला बैजलपुर-11 नए कमरे व मुख्य द्वार निर्माण - 30,78,191
राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी गोपाल- चार क्लास रूम निर्माण - 56,74,000
राजकीय कन्या पाठशाला पीलीमंदोरी- मरम्मत कार्य - 18,32,023
राजकीय प्राथमिक पाठशाला मल्हड़- पांच कमरे बरामदे सहित निर्माण - 9,83,989
राजकीय प्राथमिक पाठशाला हिंदवाला-चहादीवारी का निर्माण व मरम्मत कार्य - 6,70,000
कुल राशि - 2,94,37,426
:: जिन स्कूलों के पास भवनों की कमी है उन का एस्टिमेट बनाकर आग भेज हुआ है। जैसे ही राशि जारी होगी निर्माण और मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
-संगीता, जिला शिक्षा अधिकारी, फतेहाबाद।