सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   Lack of streetlights on the road has increased the difficulties of people and drivers.

Fatehabad News: रोड पर स्ट्रीट लाइटों की कमी से बढ़ीं लोगों और वाहन चालकों की मुश्किलें

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद Updated Sun, 23 Nov 2025 11:52 PM IST
विज्ञापन
Lack of streetlights on the road has increased the difficulties of people and drivers.
शहर के बीघड़ रोड पर जहां पर काफी समय से स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हुई है। संवाद
विज्ञापन
फतेहाबाद। शहर के हिसार रोड अधिकांश मुख्य सड़कों के किनारे स्ट्रीट लाइटों नहीं लगी हुई है। जिसके चलते शाम ढलते ही इन मार्गों पर घना अंधेरा छा जाता है। यह स्थिति न केवल राहगीरों और वाहन चालकों के लिए जोखिम भरी है, बल्कि आपराधिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दे रही है।
Trending Videos


लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद दोनों विभाग इस ओर से उदासीन बने हुए हैं, जबकि स्थानीय पार्षद और आम नागरिक लगातार इसको लेकर मांग कर रहे हैं। शहर के बीघड़ रोड, सिरसा रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर कई जगह स्ट्रीट लाइटें नहीं हैं। अगर लगी भी हुई हैं तो खराब पड़ी हैं। इनमें से कई सड़कें शहर को ग्रामीण क्षेत्रों और अन्य कस्बों से जोड़ती हैं, जहां रात के समय लगातार आवागमन रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


रात के समय सुनसान सड़कों पर अंधेरा होने से लूटपाट और चोरी जैसी घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है। कई स्थानों पर तो सड़क के गड्ढे भी अंधेरे में दिखाई नहीं देते, जिससे दोपहिया वाहन चालकों के साथ हादसे हो सकते हैं।

----

विभागों की आपसी खींचतान और उदासीनता से बढ़ी समस्या



स्ट्रीट लाइटों की यह समस्या काफी समय से बनी हुई है, लेकिन नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग इसकी जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डालते रहते हैं। पिछले सप्ताह नगर परिषद हाउस की बैठक में भी पार्षद भी इन सड़कों पर लाइट लगवाने के लिए आवाज उठा चुके है। बीघड़ रोड पर स्थित हरनाम सिंह कॉलोनी के पार्षद ने भी बीघड़ रोड पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने पर हाउस को नगर परिषद की सीमा तक लाइट लगवाने के लिए बाेला है।

---------



हिसार रोड पर डिवाइडर मताना रोड तक बना लेकिन लाइट सिर्फ सेक्टर तीन तक ही

शहर के मुख्य हिसार रोड पर ही स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी हुई है। शहर के हिसार रोड पर डिवाइडर तो मताना रोड तक बना हुआ है। लेकिन उस पर स्ट्रीट लाइटें सिर्फ सेक्टर तीन के मुख्य रोड तक ही लगी हुई हैं। सेक्टर तीन के बाद पुलिस लाइन सहित कई कॉलोनियां भी बनी हुई है, वहीं शहर का मुख्य बस स्टैंड भी इसी रोड पर बना हुआ है।

----

शहर में काफी जगहों पर स्ट्रीट लाइट की मांग है। भूना रोड पर स्ट्रीट लाइट का काम पूरा हो चुका है, धीरे-धीरे सभी जगहों पर लाइटें लगा दी जाएंगी।

- नरेंद्र पंवार, एमई, नगर परिषद फतेहाबाद ।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed