सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   Rabi crops will benefit from the drop in day and night temperatures

Fatehabad News: दिन-रात के तापमान में गिरावट से रबी फसलों को होगा फायदा

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद Updated Sun, 23 Nov 2025 11:22 PM IST
विज्ञापन
Rabi crops will benefit from the drop in day and night temperatures
गांव ढिंगसरा में लहलाती गेहूं की फसल। संवाद
विज्ञापन
फतेहाबाद। जिले में दिन-रात के तापमान में गिरावट जारी है। इस कारण सुबह और शाम के समय ठंड का अहसास बढ़ गया है। रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों ने रात्रि के तापमान में और कमी की संभावना जताई है।
Trending Videos


वहीं तापमान में कमी के चलते सुबह के समय फसलों पर हल्की ओस की बूंदें दिखाई दे रही हैं। जिले में गेहूं की बिजाई का अंतिम चरण जारी है। किसान रविंद्र, रवि, रामपाल और अशोक ने बताया कि तापमान में आई गिरावट रबी फसलों के लिए लाभकारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सहायक कृषि विकास अधिकारी डॉ. बहादुर गोदारा ने कहा कि तापमान में गिरावट से गेहूं और सरसों सहित अन्य रबी फसलों की वृद्धि में तेजी आएगी। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि जिन किसानों ने अभी रबी फसलों की बिजाई नहीं की है, वे जल्दबाजी न करें। अभी लगभग 20 दिनों तक गेहूं की बिजाई की जा सकती है।

:: राज्य में मौसम आमतौर पर 28 नवंबर तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर व उत्तर पश्चिमी हवाएं हल्की से मध्यम गति से चलेगी। इससे सुबह व शाम को ठंड रहने और दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी परंतु रात्रि तापमान में हल्की गिरावट रहने की संभावना है। वातावरण में नमी की अधिकता के कारण कहीं-कहीं सुबह के समय हल्की धुंध भी रहने की संभावना है। परंतु 27 व 28 नवंबर को बीच-बीच में आंशिक बादलवाही रहने से राज्य में अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहने की संभावना है।

-डॉ. मदन खिचड़ विभागाध्यक्ष मौसम विज्ञान विभाग, एचएयू हिसार।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed