{"_id":"69234a4d0f9640d78a0ee15d","slug":"3-accused-arrested-with-illegal-weapons-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-144130-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: अवैध हथियारों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: अवैध हथियारों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:24 PM IST
विज्ञापन
अपराधियों से बरामद किए गए पिस्तौल और कारतूस । संवाद
विज्ञापन
फतेहाबाद। ट्रैक डाउन अभियान के तहत कुछ ही दिनों में पुलिस हत्या, लूट, स्नैचिंग और संगठित अपराध में शामिल 57 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसी दौरान अवैध हथियारों में 15 पिस्तौल, एक गन, दो चाकू, दो तलवार और 113 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैक उाउन पांच नवंबर को शुरू किया था।
इसी अभियान के तहत सीआईए टोहाना ने उपनिरीक्षक जग्गा सिंह की अगुवाई में गांव चिम्मो से मंजीत उर्फ मनी और गुरी को पकड़कर उनके पास से 32 बोर की पिस्तौल, 312 बोर का कट्टा और दो देसी कट्टे बरामद किए थे। वहीं सीआईए फतेहाबाद की टीम ने हिसार–सिरसा बाईपास पर नितिन उर्फ मोगी को अवैध हथियार बरामद के साथ गिरफ्तार किया था।
इसके अलावा आर्य भट्ट स्कूल के पास हुई स्नैचिंग की वारदात को शहर पुलिस ने सिर्फ 16 घंटे में सुलझाकर स्वामी नगर निवासी सुनील उर्फ गोच्चा, राज और गुरदीप उर्फ सूखा को गिरफ्तार कर छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया। सुनील पर पहले भी हत्या और लूट जैसे मामलों में शामिल रहे होने के आरोप हैं।
जाखल थाना पुलिस ने तेजधार हथियार से हमला करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी बिजेंद्र उर्फ बिल्लू और सागर कुमार को सिर्फ पांच घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में पुलिस ने आरोपी से एक चाकू और दो तलवार बरामद की हैं। दोनों आरोपी पहले से ही कई गंभीर मामलों में वांछित हैं।
Trending Videos
इसी अभियान के तहत सीआईए टोहाना ने उपनिरीक्षक जग्गा सिंह की अगुवाई में गांव चिम्मो से मंजीत उर्फ मनी और गुरी को पकड़कर उनके पास से 32 बोर की पिस्तौल, 312 बोर का कट्टा और दो देसी कट्टे बरामद किए थे। वहीं सीआईए फतेहाबाद की टीम ने हिसार–सिरसा बाईपास पर नितिन उर्फ मोगी को अवैध हथियार बरामद के साथ गिरफ्तार किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा आर्य भट्ट स्कूल के पास हुई स्नैचिंग की वारदात को शहर पुलिस ने सिर्फ 16 घंटे में सुलझाकर स्वामी नगर निवासी सुनील उर्फ गोच्चा, राज और गुरदीप उर्फ सूखा को गिरफ्तार कर छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया। सुनील पर पहले भी हत्या और लूट जैसे मामलों में शामिल रहे होने के आरोप हैं।
जाखल थाना पुलिस ने तेजधार हथियार से हमला करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी बिजेंद्र उर्फ बिल्लू और सागर कुमार को सिर्फ पांच घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में पुलिस ने आरोपी से एक चाकू और दो तलवार बरामद की हैं। दोनों आरोपी पहले से ही कई गंभीर मामलों में वांछित हैं।