{"_id":"697e421decca3ce5d40ee6dc","slug":"a-young-man-climbed-a-pole-at-night-to-steal-a-wire-and-died-of-electrocution-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-147895-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: तार चुराने के लिए रात में खंभे पर चढ़ा युवक, करंट लगने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: तार चुराने के लिए रात में खंभे पर चढ़ा युवक, करंट लगने से मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:25 PM IST
विज्ञापन
गांव ढाणी जल्लोपुर में कागजी कार्रवाई करते पुलिस कर्मचारी।
विज्ञापन
रतिया। क्षेत्र के गांव ढाणी जल्लोपुर में शुक्रवार रात हड़ोली निवासी मक्खन सिंह तारें चुराने की नीयत से बिजली के खंभे पर चढ़ गया। इस दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। रातभर शव तारों पर लटका रहा। शनिवार सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाइन बंद करवाई और शव को नीचे उतार नागरिक अस्पताल भिजवाया। मौके पर कटर और कुछ कटी तारें भी मिलीं। बिजली निगम ने इस संबंध में तार चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
पुलिस के मुताबिक सुरजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे बेटा मक्खन घर पर ही था, लेकिन वह घर से निकलकर खंभे पर कब चढ़ गया, इसका उन्हें पता नहीं है। सुबह ग्रामीणों ने तारों पर शव लटका देख पुलिस और बिजली निगम को सूचना दी। पुलिस ने शव को खंभे से नीचे उतरवाया और परिजनों को जानकारी दी। बिजली निगम के रतिया उपमंडल अधिकारी अशोक पानू ने बताया कि मौके पर तार काटने की आरी और कुछ कटीं तारें पड़ी थीं। उन्होंने बताया कि मक्खन जिस खंभे पर चढ़ा वह 11 केवी लाइन से जुड़ा था। इस लाइन से कृषि के लिए बिजली सप्लाई की जाती है। इससे जाहिर है कि मक्खन सिंंह तार चोरी करने की नीयत से खंभे पर चढ़ा और इस दौरान करंट की चपेट में आ गया। सदर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि मृतक पर इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मक्खन सिंह तीन भाइयों में मंझला और अविवाहित था। बड़ा भाई मजदूरी करता है जबकि सबसे छोटा कुछ काम नहीं करता।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक सुरजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे बेटा मक्खन घर पर ही था, लेकिन वह घर से निकलकर खंभे पर कब चढ़ गया, इसका उन्हें पता नहीं है। सुबह ग्रामीणों ने तारों पर शव लटका देख पुलिस और बिजली निगम को सूचना दी। पुलिस ने शव को खंभे से नीचे उतरवाया और परिजनों को जानकारी दी। बिजली निगम के रतिया उपमंडल अधिकारी अशोक पानू ने बताया कि मौके पर तार काटने की आरी और कुछ कटीं तारें पड़ी थीं। उन्होंने बताया कि मक्खन जिस खंभे पर चढ़ा वह 11 केवी लाइन से जुड़ा था। इस लाइन से कृषि के लिए बिजली सप्लाई की जाती है। इससे जाहिर है कि मक्खन सिंंह तार चोरी करने की नीयत से खंभे पर चढ़ा और इस दौरान करंट की चपेट में आ गया। सदर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि मृतक पर इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मक्खन सिंह तीन भाइयों में मंझला और अविवाहित था। बड़ा भाई मजदूरी करता है जबकि सबसे छोटा कुछ काम नहीं करता।
विज्ञापन
विज्ञापन
