{"_id":"6948331e531d0d9fda025197","slug":"cold-wave-increases-the-cold-weather-will-remain-changeable-for-three-days-fatehabad-news-c-127-1-ftb1001-145685-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: शीतलहर से बढ़ी ठंड, तीन दिन मौसम रहेगा परिवर्तनशील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: शीतलहर से बढ़ी ठंड, तीन दिन मौसम रहेगा परिवर्तनशील
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद के थाना रोड से ठंड के दौरान गुजरते राहगीर। संवाद
विज्ञापन
फतेहाबाद। जिले के मौसम में आए परिवर्तन के चलते रविवार को दिनभर बादल छाए रहे व हल्की गति से शीतलहर चली। रविवार को जिले के अधिकतम तापमान में एक डिग्री गिरावट परंतु न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही जिले में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव रहने की उम्मीद जताई जा रही है। शनिवार रात से लेकर रविवार को दिनभर चली शीतलहर से अलसुबह से धुंध छंट गई। इससे लोगों को जहां धुंध से राहत मिली है, वहीं अब दिन के तापमान में हो रही कमी से लाेगों की मुश्किलें बढ़ गई है।
लोग जरूरी कामों के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं और धूप खिलने के बाद घर की छतों पर व पार्काें में टहलते नजर आ रहे हैं। मौसम में आए बदलाव से बने हल्की बूंदाबांदी के आसार को लेकर सहायक विकास अधिकारी डॉ. बहादुर गोदारा ने बताया कि अगर इन दिनों हल्की बूंदाबांदी होती है। इससे मौसम में नमी बढ़ेगी। बूंदाबांदी के बाद गेहूं व सरसों की फसल में वृद्धि होगी। फसलों में बार-बार सिंचाई की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं फसलों की पैदावार बढ़ाने में सहायक होगी।
-- -- -- -- -- -
:: जिले में मौसम 24 दिसंबर तक परिवर्तनशील रहने के आसार हैं। इस दौरान रविवार रात से राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बादलवाही रहने तथा उत्तरी हरियाणा में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने के आसार हैं। इससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट व रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी तथा नमी बढ़ने से ज्यादातर क्षेत्रों में पर अलसुबह धुंध भी रहने के भी आसार है। सोमवार से उत्तर व उत्तर पश्चिमी शीत हवाएं चलने से विशेषकर रात्रि तापमान में फिर से गिरावट होगी, जिससे ठंड में बढ़ोतरी होगी।
-डॉ. मदन खिचड़, विभागाध्यक्ष मौसम विज्ञान विभाग, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार।
Trending Videos
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव रहने की उम्मीद जताई जा रही है। शनिवार रात से लेकर रविवार को दिनभर चली शीतलहर से अलसुबह से धुंध छंट गई। इससे लोगों को जहां धुंध से राहत मिली है, वहीं अब दिन के तापमान में हो रही कमी से लाेगों की मुश्किलें बढ़ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोग जरूरी कामों के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं और धूप खिलने के बाद घर की छतों पर व पार्काें में टहलते नजर आ रहे हैं। मौसम में आए बदलाव से बने हल्की बूंदाबांदी के आसार को लेकर सहायक विकास अधिकारी डॉ. बहादुर गोदारा ने बताया कि अगर इन दिनों हल्की बूंदाबांदी होती है। इससे मौसम में नमी बढ़ेगी। बूंदाबांदी के बाद गेहूं व सरसों की फसल में वृद्धि होगी। फसलों में बार-बार सिंचाई की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं फसलों की पैदावार बढ़ाने में सहायक होगी।
:: जिले में मौसम 24 दिसंबर तक परिवर्तनशील रहने के आसार हैं। इस दौरान रविवार रात से राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बादलवाही रहने तथा उत्तरी हरियाणा में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने के आसार हैं। इससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट व रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी तथा नमी बढ़ने से ज्यादातर क्षेत्रों में पर अलसुबह धुंध भी रहने के भी आसार है। सोमवार से उत्तर व उत्तर पश्चिमी शीत हवाएं चलने से विशेषकर रात्रि तापमान में फिर से गिरावट होगी, जिससे ठंड में बढ़ोतरी होगी।
-डॉ. मदन खिचड़, विभागाध्यक्ष मौसम विज्ञान विभाग, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार।