{"_id":"651282ae76ec4a3717099254","slug":"hisar-municipal-corporation-takes-action-on-illegal-cattle-enclosures-captured-cows-and-sent-to-cow-sanctuary-2023-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिसार नगर निगम की अवैध पशु बाड़ों पर कार्रवाई: गोवंशों को पकड़कर गोअभ्यारण्य भेजा, मालिकों को हिरासत में लिया","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
हिसार नगर निगम की अवैध पशु बाड़ों पर कार्रवाई: गोवंशों को पकड़कर गोअभ्यारण्य भेजा, मालिकों को हिरासत में लिया
माई सिटी रिपोर्टर, हिसार (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 26 Sep 2023 01:57 PM IST
विज्ञापन
सार
हिसार नगर निगम ने सरकारी जमीन पर बन में अवैध पशु बाड़े पर कार्रवाई की गई। हालांकि यहां चार-पांच पशु ही मिले जिन्हें पकड़ लिया गया और पशु बड़े को जेसीबी से तोड़ दिया गया। इसके बाद निगम ने अगले पशु बाड़े पर कार्रवाई शुरू की तो पशु बाड़े के मालिक ने विरोध कर दिया।

पशुओं को पकड़ते कर्मी
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
हिसार नगर निगम में मंगलवार सुबह शहर में चल रहे अवैध पशु बाड़ों पर कार्रवाई शुरू की। अभियान की शुरुआत शहर के पड़ाव एरिया से की गई। दोपहर तक चार पशु बड़ों से 34 गोवंश को पकड़कर को गोअभ्यारण भिजवाया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
नगर निगम ने शहर में सुबह 9:00 बजे अभियान शुरू किया। सबसे पहले सरकारी जमीन पर बन में अवैध पशु बाड़े पर कार्रवाई की गई। हालांकि यहां चार-पांच पशु ही मिले जिन्हें पकड़ लिया गया और पशु बड़े को जेसीबी से तोड़ दिया गया। इसके बाद निगम ने अगले पशु बाड़े पर कार्रवाई शुरू की तो पशु बाड़े के मालिक ने विरोध कर दिया। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पशु बाड़े में बंधी गायों को पकड़ कर को गोअभ्यारण भिजवा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मलिक ने किया विरोध तो निगम ने दिया समय
एक व्यक्ति ने घर में 25 से 30 गायों को बांधा हुआ था। निगम ने जब उसकी गायों को पकड़ना शुरू किया तो उसने विरोध कर दिया और बोला कि वह इन गायों को गांव भिजवा रहा था। इस पर अन्य लोग भी उसके समर्थन में आ गए। इस पर निगम ने उसे 1 घंटे का समय दे दिया कि वह अपने पशुओं को यहां से पकड़ कर कहीं और छोड़ आए।