सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   Five major squares of the city will be illuminated with lights and marble, renovation work will be completed by December.

Hisar News: लाइटों और मार्बल की छटा से जगमगाएंगे शहर के पांच प्रमुख चौक, दिसंबर तक पूरा होगा जीर्णोद्धार कार्य

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन
Five major squares of the city will be illuminated with lights and marble, renovation work will be completed by December.
निर्माणाधीन शहर का हांसी गेट चौक।
विज्ञापन
भिवानी। शहर के पांच प्रमुख चौक को आकर्षक लुक देने के लिए नगर परिषद लगभग एक करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार कार्य में जुटी हुई है। महम गेट चौक का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और यह नई लाइटों से जगमगा रहा है। बाकी चार चौकों का कार्य तय समयावधि बीतने के बावजूद अधूरा है। ऐसे में नगर परिषद ने दिसंबर माह तक चौक-चौराहों के जीर्णोद्धार कार्य की समय अवधि बढ़ा दी है और संबंधित ठेकेदारों को अपने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos

नगर परिषद ने शहर के महम गेट चौक, रोहतक गेट चौक, हांसी गेट चौक, बापोड़ा चौक और जिला जेल के पास देवनगर चौक को जीर्णोद्धार के लिए चुना है। पिछले सालभर से इन पर कार्य चल रहा है। कुछ चौकों के लिए छह माह और कुछ के लिए एक साल का समय निर्धारित था लेकिन सालभर बीतने के बावजूद भगवान परशुराम चौक को छोड़ बाकी चौकों का 60 फीसदी कार्य ही बमुश्किल पूरा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


लाइटों से जगमग हुआ भगवान परशुराम चौक
महम गेट चौक यानी भगवान परशुराम चौक को आकर्षक बनाने के लिए लाइटिंग की गई है। ऊपर घूमती आकृतियां और मारबल पत्थर की सजावट राहगीरों का ध्यान खींच रही हैं। चौक पर भगवान परशुराम के नाम पर दो फरसे लगाए गए हैं। नजदीक के डिवाइडरों के कोनों को भी मारबल और ग्रेनाइट से सजाया गया है जिससे चौक की सुंदरता में चार चांद लग रहे हैं।

माल रोड व हांसी रोड पर फुटपाथ और सड़क नवीनीकरण का काम जारी
नगर परिषद ने शहर के माल रोड को ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। इसके तहत सराय चौपटा क्षेत्र से घंटाघर रेलवे रोड तक पौना किलोमीटर क्षेत्र में सड़क के दोनों किनारों पर नए सिरे से टाइल्स से फुटपाथ बनाए जाएंगे। बाजार में बैठने की कुर्सियां, पानी की निकासी की व्यवस्था और पौधों के लिए विशेष स्थान बनाए जाएंगे। डिवाइडर पर विक्टोरियन लैंप लाइटें लगाई जाएंगी और पार्किंग के लिए भी विशेष जगह सुनिश्चित की जाएगी।
हांसी रोड पर महाराणा प्रताप चौक से लेकर जूई नहर पुलिया तक करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है। सड़क के बीच डिवाइडर पर नए सिरे से पौधरोपण किया जाएगा और सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ को चकाचक किया जाएगा।


शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पांच चौकों का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है। कुछ जगह आकर्षक लाइटें लगाई जा रही हैं तो कुछ जगह आकर्षक फव्वारे लगाए जाएंगे। महम गेट चौक का कार्य पूरा हो चुका है। बाकी चौकों के बचे हुए काम को पूरा करने के लिए दिसंबर तक समय अवधि बढ़ाई गई है। इसके बाद किसी प्रकार की कोई अवधि नहीं बढ़ाई जाएगी। ठेकेदारों को जल्द से जल्द ये कार्य पूरे करने होंगे। -जसवंत, एक्सईएन, नगर परिषद, भिवानी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed