सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   Lawyers will be able to read cases from around the world through the e-library.

Hisar News: हांसी और नारनौंद में कोर्ट में स्थापित कराएंगे ई-लाइब्रेरी

संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार Updated Sun, 11 Jan 2026 11:48 PM IST
विज्ञापन
Lawyers will be able to read cases from around the world through the e-library.
हांसी बार एसोसिएशन के प्रधान पवन रापड़िया।
विज्ञापन
हांसी। बार एसोसिएशन के प्रधान पवन रापडिय़ा ने बताया कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल हांसी और नारनौंद कोर्ट परिसर में वकीलों के लिए ई-लाइब्रेरी स्थापित कराने का आश्वासन दिया है। वहीं, हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा व अरविंद शर्मा ने भी हांसी व नारनौंद की बार के लिए 11-11 लाख रुपये देने की घोषणा की। हांसी दौरे के दौरान कोर्ट में ई-लाइब्रेरी स्थापित कराने के लिए सीजेआई सूर्यकांत ने ही सलाह दी थी।
Trending Videos

बार एसोसिएशन के प्रधान पवन रापडिय़ा ने बताया कि नारनौंद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सीजेआई को बताया कि हांसी व नारनौंद की बार के पास बजट की कमी है, जिस पर दोनों मंत्रियों ने 11-11 लाख रुपये देने की घोषणा की। वहीं, सीजेआई सूर्यकांत ने हांसी कोर्ट में वकीलों के लिए ई-लाइब्रेरी स्थापित करवाने की सलाह दी थी। इस पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने हांसी कोर्ट में ई-लाइब्रेरी स्थापित करवाने का आश्वासन दिया है। इस ई-लाइब्रेरी के जरिये वकील दुनियाभर के केस व कानून पढ़ सकेंगे, जिससे उन्हें केसों में मजबूत पैरवी करने का हौंसला मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

कोर्ट परिसर का दायरा बढ़ाने के लिए जमीन दिलाने का आश्वासन
नारनौंद में कोर्ट परिसर का दायरा बढ़ाने के लिए कोर्ट परिसर के साथ लगती जमीन भी देने की मांग की। प्रधान पवन रापड़िया ने सीजेआई के समक्ष मांग रखी की नारनौंद में नए सिरे से कोर्ट परिसर बनना है। साथ लगती ढाई एकड़ जमीन बिजली निगम की है। यह जमीन कोर्ट परिसर में शामिल की जाएगी तो कोर्ट परिसर बड़ा बनेगा। जमीन ट्रांसफर करवाने के लिए कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने सीजेआई के समक्ष आश्वासन दिया है। मंत्रियों ने कहा कि अधिवक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है, जिससे न्यायिक कार्य प्रणाली और अधिक सशक्त हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed