{"_id":"6963e8d41622f1b98c0d5053","slug":"parking-facility-for-vehicles-started-at-the-bus-stand-after-four-months-hisar-news-c-21-hsr1005-788771-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: बस स्टैंड पर चार महीने के बाद शुरू हुई वाहनों की पार्किंग की सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: बस स्टैंड पर चार महीने के बाद शुरू हुई वाहनों की पार्किंग की सुविधा
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:45 PM IST
विज्ञापन
हांसी बस स्टैंड पर पार्किंग में खड़े वाहन।
विज्ञापन
हांसी। बस स्टैंड पर चार महीने के बाद पार्किंग की सुविधा शुरू हो गई है। पार्किंग का ठेका तीन वर्ष के लिए दिया गया है। पार्किंग की जगह का किराया न देने पर पिछले ठेकेदार से जगह खाली करवा ली गई थी, जिससे यहां पर पार्किंग की सुविधा बंद हो गई थी। अब पार्किंग शुरू होने से यात्रियों को लाभ होगा।
पार्किंग की सुविधा न होने के कारण यात्रियों को अपने वाहन की पार्किंग के लिए समस्या होती थी, जिसके चलते यात्री अपने वाहन को कहीं भी लगा देते थे। अब तक पार्किंग स्टैंड का ठेका न होने या उचित स्थान की कमी के कारण यात्री बस स्टैंड के मुख्य द्वार के पास, दुकानों के आगे या सड़कों के किनारे वाहन खड़े करते थे। इससे न केवल जाम लगता था, बल्कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के चालान भी किए जाते थे।
पार्किंग शुरू होने से यात्रियों को अपने वाहन सुरक्षित खड़े करने में सुविधा होगी। यात्रियों से पार्किंग के लिए तय किए गए शुल्क ही लिए जाएंगे। इससे वाहनों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी और बस स्टैंड परिसर में होने वाली भीड़भाड़ को भी कम किया जा सकेगा। इस सुविधा के शुरू होने से दिल्ली, हिसार और चंडीगढ़ जाने वाले उन यात्रियों को सबसे अधिक लाभ होगा, जो अपने घर से बस स्टैंड तक निजी वाहन से आते हैं। अब उन्हें चोरी या पुलिस कार्रवाई के डर के बिना अपने वाहन स्टैंड पर खड़े करने की सुविधा मिलेगी। काफी संख्या में यात्री हिसार, भिवानी व अन्य शहरों में बसों से अप-डाउन करते हैं। वह अपना वाहन बस स्टैंड पर ही खड़ा करके जाते हैं।
पार्किंग की सुविधा शुरू हो गई है। यात्रियों से अपील की है कि वे सड़क किनारे वाहन खड़े कर यातायात बाधित न करें और केवल निर्धारित पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें। साथ ही किसी भी असुविधा या अवैध वसूली की स्थिति में बस स्टैंड स्थित पूछताछ केंद्र या रोडवेज कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएं।- राजबीर सिवाच, स्टैंड ड्यूटी।
Trending Videos
पार्किंग की सुविधा न होने के कारण यात्रियों को अपने वाहन की पार्किंग के लिए समस्या होती थी, जिसके चलते यात्री अपने वाहन को कहीं भी लगा देते थे। अब तक पार्किंग स्टैंड का ठेका न होने या उचित स्थान की कमी के कारण यात्री बस स्टैंड के मुख्य द्वार के पास, दुकानों के आगे या सड़कों के किनारे वाहन खड़े करते थे। इससे न केवल जाम लगता था, बल्कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के चालान भी किए जाते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्किंग शुरू होने से यात्रियों को अपने वाहन सुरक्षित खड़े करने में सुविधा होगी। यात्रियों से पार्किंग के लिए तय किए गए शुल्क ही लिए जाएंगे। इससे वाहनों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी और बस स्टैंड परिसर में होने वाली भीड़भाड़ को भी कम किया जा सकेगा। इस सुविधा के शुरू होने से दिल्ली, हिसार और चंडीगढ़ जाने वाले उन यात्रियों को सबसे अधिक लाभ होगा, जो अपने घर से बस स्टैंड तक निजी वाहन से आते हैं। अब उन्हें चोरी या पुलिस कार्रवाई के डर के बिना अपने वाहन स्टैंड पर खड़े करने की सुविधा मिलेगी। काफी संख्या में यात्री हिसार, भिवानी व अन्य शहरों में बसों से अप-डाउन करते हैं। वह अपना वाहन बस स्टैंड पर ही खड़ा करके जाते हैं।
पार्किंग की सुविधा शुरू हो गई है। यात्रियों से अपील की है कि वे सड़क किनारे वाहन खड़े कर यातायात बाधित न करें और केवल निर्धारित पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें। साथ ही किसी भी असुविधा या अवैध वसूली की स्थिति में बस स्टैंड स्थित पूछताछ केंद्र या रोडवेज कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएं।- राजबीर सिवाच, स्टैंड ड्यूटी।