{"_id":"6963ea11569f13eba300ed62","slug":"six-accused-arrested-in-two-theft-cases-in-hansi-hisar-news-c-21-hsr1005-788621-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: हांसी में चोरी के दो मामलों में छह आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: हांसी में चोरी के दो मामलों में छह आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:51 PM IST
विज्ञापन
हांसी पुलिस की गिरफ्तर में चोरी के आरोपी।
विज्ञापन
हांसी। चोरी के दो मामलों में सीआईए व थाना शहर पुलिस ने चोरी के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे बरामदगी की गई। उन्हें न्यायालय में पेश करके हिसार जेल भेज दिया गया।
थाना शहर हांसी में तैनात जांच अधिकारी एवं हेड कांस्टेबल संदीप ने ढाणी सांकरी मिल्क प्लांट से बैटरी चोरों को गश्त के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने सिरसा के दुमोडा खेड़ी निवासी रवि कुमार व हनुमानगढ़ निवासी कमलेश उर्फ कोकी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की बैटरी बरामद की गई। चोरी में प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल भी कब्जे में लिया गया । आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर निशानदेही करवाई। दोनों को पूछताछ कर अदालत में पेश करके बंद जेल भेज दिया गया।
वहीं, जांच अधिकारी एवं सीआईए स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने चोरी के अभियोग में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गांधी कॉलोनी में एक दुकान से कुछ दिन पहले कॉपर वायर चोरी हुआ था, जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें पटेल चौक निवासी रिंकू उर्फ मोटा व शिव से एक-एक हजार रुपये, विकास नगर निवासी विजेंद्र उर्फ सांबा से 900 रुपये व चार कुतुब निवासी प्रदीप उर्फ लाला से 4100 बरामद किए गए। आरोपी प्रदीप पर 40 से अधिक चोरी व आर्म्स एक्ट के अभियोग अंकित हैं।
सदर बाजार में चोरी का प्रयास करते चोर को पकड़ा
हांसी। सदर बाजार में दिनदहाड़े दुकान में चोरी करने वाले चोर को दुकानदारों ने दबोच लिया। युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां चोरी कर रहा था। दुकानदारों को देखकर चोर भागने लगे तो उनमें से एक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
दुकानदार ने बताया कि उनकी सदर बाजार में जगदंबा फुटवियर के नाम से दुकान है। रविवार दोपहर को वह अपनी दुकान पर ही थे। इस दौरान दुकान के ऊपर बने कमरे से आवाज आने लगी, जिस पर उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो तीन युवक कमरे में रखे सामान को चुराने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें देखकर तीनों छत के रास्ते वापस भागने लगे, तभी उन्होंने पीछा करके एक युवक को काबू कर लिया। चोरों ने छत पर लगे लोहे व लकड़ी के दरवाजे को तोड़ कर दुकान में प्रवेश कर चोरी का प्रयास किया था। युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस पकड़े गए युवक से उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Trending Videos
थाना शहर हांसी में तैनात जांच अधिकारी एवं हेड कांस्टेबल संदीप ने ढाणी सांकरी मिल्क प्लांट से बैटरी चोरों को गश्त के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने सिरसा के दुमोडा खेड़ी निवासी रवि कुमार व हनुमानगढ़ निवासी कमलेश उर्फ कोकी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की बैटरी बरामद की गई। चोरी में प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल भी कब्जे में लिया गया । आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर निशानदेही करवाई। दोनों को पूछताछ कर अदालत में पेश करके बंद जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, जांच अधिकारी एवं सीआईए स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने चोरी के अभियोग में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गांधी कॉलोनी में एक दुकान से कुछ दिन पहले कॉपर वायर चोरी हुआ था, जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें पटेल चौक निवासी रिंकू उर्फ मोटा व शिव से एक-एक हजार रुपये, विकास नगर निवासी विजेंद्र उर्फ सांबा से 900 रुपये व चार कुतुब निवासी प्रदीप उर्फ लाला से 4100 बरामद किए गए। आरोपी प्रदीप पर 40 से अधिक चोरी व आर्म्स एक्ट के अभियोग अंकित हैं।
सदर बाजार में चोरी का प्रयास करते चोर को पकड़ा
हांसी। सदर बाजार में दिनदहाड़े दुकान में चोरी करने वाले चोर को दुकानदारों ने दबोच लिया। युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां चोरी कर रहा था। दुकानदारों को देखकर चोर भागने लगे तो उनमें से एक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
दुकानदार ने बताया कि उनकी सदर बाजार में जगदंबा फुटवियर के नाम से दुकान है। रविवार दोपहर को वह अपनी दुकान पर ही थे। इस दौरान दुकान के ऊपर बने कमरे से आवाज आने लगी, जिस पर उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो तीन युवक कमरे में रखे सामान को चुराने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें देखकर तीनों छत के रास्ते वापस भागने लगे, तभी उन्होंने पीछा करके एक युवक को काबू कर लिया। चोरों ने छत पर लगे लोहे व लकड़ी के दरवाजे को तोड़ कर दुकान में प्रवेश कर चोरी का प्रयास किया था। युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस पकड़े गए युवक से उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।