{"_id":"6948377148847f5be90a7ac8","slug":"workers-burn-copies-of-the-draft-of-the-g-ramji-law-hisar-news-c-21-hsr1005-775348-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: मजदूरों ने जलाईं जी राम जी कानून के प्रारूप की प्रतियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: मजदूरों ने जलाईं जी राम जी कानून के प्रारूप की प्रतियां
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:37 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बरवाला। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के बैनरतले रविवार को क्षेत्र के गांव ढाड, राजली, बधावड़ में विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन कानून (जी राम जी) के प्रारूप की प्रतियां जलाईं गईं। इस दाैरान एकजुट मनरेगा मजदूरों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
यूनियन के जिला सचिव रोहतास राजली, किसान सभा के तहसील प्रधान कर्मवीर जलंधरा, जनवादी नाैजवान सभा के जिला सचिव जितेंद्र बधावड़ ने कहा कि केंद्र में शासित मोदी सरकार लगातार जन‑विरोधी कानून ला रही है। चार लेबर कोड, बिजली विधेयक 2025, नई कृषि नीति और अब ग्रामीण मजदूरों की जीवनरेखा मनरेगा एक्ट 2005 को समाप्त करने की तैयारी है।
सरकार बड़े पूंजीपतियों के दबाव में गरीबों को सस्ते मजदूर बनाने की कोशिश कर रही है। यह कानून सिर्फ एक कागज का टुकड़ा नहीं, बल्कि हमारे आत्मसम्मान पर हमला है।
रोहतास राजली ने कहा कि खेती-बाड़ी में बढ़ता मशीनीकरण, खेती में घाटा, पशुपालन के लिए महंगा चारा और छोटे-मोटे कामों में बड़ी पूंजी के हस्तक्षेप के कारण गरीब मजदूर तंगहाल और परेशान है। कर्मवीर जलंधरा ने कहा कि इसके खिलाफ 29 दिसंबर को बरवाला के एसडीएम कार्यालय पर बड़ी पंचायत हाेगी। इसमें भारी संख्या में मजदूर और किसान भाग लेंगे। इस मौके पर राममेहर ढाड, सुनील, सतीश, वीरेंद्र, सावित्री, चंद्र, रोशनी, शकुंतला, धर्मवीर आदि माैजूद रहे।
Trending Videos
यूनियन के जिला सचिव रोहतास राजली, किसान सभा के तहसील प्रधान कर्मवीर जलंधरा, जनवादी नाैजवान सभा के जिला सचिव जितेंद्र बधावड़ ने कहा कि केंद्र में शासित मोदी सरकार लगातार जन‑विरोधी कानून ला रही है। चार लेबर कोड, बिजली विधेयक 2025, नई कृषि नीति और अब ग्रामीण मजदूरों की जीवनरेखा मनरेगा एक्ट 2005 को समाप्त करने की तैयारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकार बड़े पूंजीपतियों के दबाव में गरीबों को सस्ते मजदूर बनाने की कोशिश कर रही है। यह कानून सिर्फ एक कागज का टुकड़ा नहीं, बल्कि हमारे आत्मसम्मान पर हमला है।
रोहतास राजली ने कहा कि खेती-बाड़ी में बढ़ता मशीनीकरण, खेती में घाटा, पशुपालन के लिए महंगा चारा और छोटे-मोटे कामों में बड़ी पूंजी के हस्तक्षेप के कारण गरीब मजदूर तंगहाल और परेशान है। कर्मवीर जलंधरा ने कहा कि इसके खिलाफ 29 दिसंबर को बरवाला के एसडीएम कार्यालय पर बड़ी पंचायत हाेगी। इसमें भारी संख्या में मजदूर और किसान भाग लेंगे। इस मौके पर राममेहर ढाड, सुनील, सतीश, वीरेंद्र, सावित्री, चंद्र, रोशनी, शकुंतला, धर्मवीर आदि माैजूद रहे।