{"_id":"69483d4eaef67a0e11076129","slug":"sanjays-body-found-dead-at-the-police-station-had-23-injury-marks-after-a-fight-with-his-wife-the-police-kept-him-in-custody-on-the-night-of-july-22-and-he-died-the-next-day-hisar-news-c-21-hsr1005-775187-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: पुलिस चौकी में मृत मिले संजय के शरीर पर चोटों के 23 निशान मिले, पत्नी से झगड़े के बाद पुलिस ने 22 जुलाई की रात हवालात में रखा, अगले दिन मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: पुलिस चौकी में मृत मिले संजय के शरीर पर चोटों के 23 निशान मिले, पत्नी से झगड़े के बाद पुलिस ने 22 जुलाई की रात हवालात में रखा, अगले दिन मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। करीब पांच माह पहले मंगाली पुलिस चौकी की हवालात में संजय कांटीवाल की मौत मामले में नया मोड़ आया है। फाॅरेंसिक लैब और न्यायिक जांच में खुलासा हुआ है कि संजय की बेरहमी से पिटाई की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर 23 जगह चोटों के निशान पाए गए हैं।
संजय के बेटे अमित ने बताया कि 22 जुलाई की रात उनके पिता शराब के नशे में मां के साथ झगड़ा कर रहे थे। मां ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस उन्हें मंगाली चौकी ले गई और हवालात में रखा ताकि झगड़ा दोबारा न हो। अगले दिन वह हवालात में मृत मिले। इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग पुलिस चौकी के पास इकट्ठा हुए और पुलिसकर्मियों पर पिटाई का आरोप लगाते हुए चौकी के गेट पर ताला जड़ दिया। बाद में इस मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए।
घर में मिले थे खून के धब्बे
आजाद नगर थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि फाॅरेंसिक टीम की रिपोर्ट के मुताबिक संजय के शरीर पर 23 जगह चोटों के निशान मिले हैं, जो हवालात में लाने से 12 से 18 घंटे पहले के थे। उनके घर से खून के धब्बे भी मिले, जो संजय के ब्लड ग्रुप बी से मैच हो रहे हैं। कमीज पर भी खून के धब्बे मिले। इससे जाहिर है कि संजय की मौत चोटों के कारण हुई है। इस आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है।
परिजन जांच से असंतुष्ट
अमित का कहना है कि न्यायिक जांच में किसी को भी हत्या का आरोपी नहीं ठहराया गया, इसलिए वे रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हैं। अमित ने बताया कि जब उसके पिता को चौकी ले जाया गया तब रिपोर्ट में एक भी चोट का जिक्र नहीं था। यदि चोटें होती तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाता। चौकी में मौजूद एसपीओ ने गवाही दी थी कि संजय रात 10:30 बजे सो रहे थे। ऐसे में पिता के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर 23 चोटें होना, संदेहास्पद लग रहा है।
Trending Videos
संजय के बेटे अमित ने बताया कि 22 जुलाई की रात उनके पिता शराब के नशे में मां के साथ झगड़ा कर रहे थे। मां ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस उन्हें मंगाली चौकी ले गई और हवालात में रखा ताकि झगड़ा दोबारा न हो। अगले दिन वह हवालात में मृत मिले। इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग पुलिस चौकी के पास इकट्ठा हुए और पुलिसकर्मियों पर पिटाई का आरोप लगाते हुए चौकी के गेट पर ताला जड़ दिया। बाद में इस मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर में मिले थे खून के धब्बे
आजाद नगर थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि फाॅरेंसिक टीम की रिपोर्ट के मुताबिक संजय के शरीर पर 23 जगह चोटों के निशान मिले हैं, जो हवालात में लाने से 12 से 18 घंटे पहले के थे। उनके घर से खून के धब्बे भी मिले, जो संजय के ब्लड ग्रुप बी से मैच हो रहे हैं। कमीज पर भी खून के धब्बे मिले। इससे जाहिर है कि संजय की मौत चोटों के कारण हुई है। इस आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है।
परिजन जांच से असंतुष्ट
अमित का कहना है कि न्यायिक जांच में किसी को भी हत्या का आरोपी नहीं ठहराया गया, इसलिए वे रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हैं। अमित ने बताया कि जब उसके पिता को चौकी ले जाया गया तब रिपोर्ट में एक भी चोट का जिक्र नहीं था। यदि चोटें होती तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाता। चौकी में मौजूद एसपीओ ने गवाही दी थी कि संजय रात 10:30 बजे सो रहे थे। ऐसे में पिता के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर 23 चोटें होना, संदेहास्पद लग रहा है।