सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   Hansi team is the overall winner in the Haryana state-level tug-of-war competition

Hisar News: हरियाणा राज्यस्तरीय रस्साकशी स्पर्धा में हांसी की टीम ओवरऑल विजेता

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन
Hansi team is the overall winner in the Haryana state-level tug-of-war competition
विद्युत नगर में आयोजित राज्यस्तरीय रस्साकशी प्रतियोगिता में जोर लगातीं प्रतिभागी। 
विज्ञापन
हिसार। हरियाणा राज्य रस्साकशी संघ के नेतृत्व में विद्युतनगर में दो दिवसीय सीनियर महिला व पुरुष वर्ग की 16वीं हरियाणा राज्य स्तरीय रस्साकशी स्पर्धा का रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में हांसी जिले के खिलाड़ियों ने महिला, पुरुष और मिश्रित वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 20 जिलों की 25 से अधिक टीमों ने भाग लिया और कुल 30 मुकाबले हुए। टीमों में सास, बहू और दादी-पोती भी शामिल थीं। पंचकूला से आए समाजसेवी दीपक गर्ग ने दूसरे दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
Trending Videos

संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार लोहान ने बताया कि पुरुष और महिला वर्ग में प्रत्येक टीम में 10-10 खिलाड़ी शामिल हुए, जबकि मैदान में आठ खिलाड़ी उतरे। मिश्रित टीम में चार महिला और चार पुरुष खिलाड़ी खेलते हैं। पुरुष वर्ग की टीम का अधिकतम कुल भार 680 किलोग्राम, महिला वर्ग का 580 किलोग्राम और मिश्रित टीम का 620 किलोग्राम निर्धारित किया गया था। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को आकर्षक ट्रॉफी और क्रमशः 5,100, 3,100 और 2,100 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। हांसी टीम के कोच सुभाष लोहान और प्रबंधक संदीप लोहान के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने नकद पुरस्कार जीते।
विज्ञापन
विज्ञापन

कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन वीरेंद्र गर्ग और समाजसेवी आरके जैन ने की। नगर निगम दिल्ली के सेवानिवृत्त अधिकारी दिलबाग सिंह ढांडा और प्रिंसिपल जगदीप लोहान ने खिलाड़ियों का परिचय कराया। वरिष्ठ लेखाधिकारी शिवशंकर मदन, संदीप लेहगा, कुलदीप दूहन, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसडीओ सरदार मनमोहन जीत सिंह, विजय गुप्ता, कारगिल युद्ध के विजेता टाइगर मेहर सिंह दूहन, धर्मवीर सिंह, मुकेश कुमार (एडवोकेट), त्रिलोक शर्मा सहित कई विशिष्ट अतिथि इस अवसर पर उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम
महिला वर्ग : हांसी प्रथम, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वितीय, हरियाणा होस्ट तृतीय, रोहतक की टीम चौथे स्थान पर रही।
पुरुष वर्ग : हांसी प्रथम, वन विभाग द्वितीय, हरियाणा बिजली बोर्ड पंचकूला तृतीय, वन विभाग चौथे स्थान पर रहा।
- मिश्रित टीम : हांसी प्रथम, हरियाणा होस्ट द्वितीय, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम तृतीय, गुरु गोरखनाथ राजकीय पीजी कॉलेज चौथे स्थान पर रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed