{"_id":"65126b4bd603af315b0c3ff5","slug":"incidents-of-looting-increasing-in-jhajjar-miscreants-targeted-truck-and-driver-2023-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"झज्जर में बढ़ रही लूटपाट की घटनाएं: बदमाशों ने ट्रक और गाड़ी चालक को बनाया निशाना, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
झज्जर में बढ़ रही लूटपाट की घटनाएं: बदमाशों ने ट्रक और गाड़ी चालक को बनाया निशाना, पुलिस जांच में जुटी
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 26 Sep 2023 10:55 AM IST
विज्ञापन
सार
नकलोई निवासी जितेंदर ने पुलिस में शिकायत दी हैं कि उसके पास ट्रक हैं, जिस पर जयप्रकाश गांव कन्साला जिला रोहतक करीब एक साल से ड्राईवरी का काम करता है। जयप्रकाश ट्रक को लेकर डस्ट भरने के लिए खरखौदा से पिचौपा कलां दादरी के लिए चला था।

Loot demo
- फोटो : फाइल फोटो

Trending Videos
विस्तार
झज्जर में दो जगह पर लूटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बेरी क्षेत्र में जहां ट्रक चालक से 37 हजार लूट लिए, वहीं साल्हावास क्षेत्र में गाड़ी चालक से 8 हजार की नकदी लूट ली। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
दो अलग-अलग जगहों पर हुई लूटपाट की घटनाएं
नकलोई निवासी जितेंदर ने पुलिस में शिकायत दी हैं कि उसके पास ट्रक हैं, जिस पर जयप्रकाश गांव कन्साला जिला रोहतक करीब एक साल से ड्राईवरी का काम करता है। जयप्रकाश ट्रक को लेकर डस्ट भरने के लिए खरखौदा से पिचौपा कलां दादरी के लिए चला था। पिचौपा कलां से ट्रक के अंदर डस्ट भरके रात 9 बजे लोनी उत्तर प्रदेश के लिए चला था। जयप्रकाश के पास 37 हजार रूपये थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
24-25 सितम्बर की रात को करीब 1.00 मेरे पास मेरे ड्राईवर जयप्रकाश का फोन आया कि गांव ढराणा में मैने ट्रक को रोक रखा था। उस समय एक एक्टिवा व मोटरसाईकिल पर चार नौजवान लड़के आए और मेरे से जबरदस्ती 37 हज़ार रुपये छीन ले गए। पर्स छीनते वक्त उन चार लड़को में से एक लड़के का मोबाईल फोन गिर गया था। वह फोन सुबह जयप्रकाश ने मेरे को दे दिया था। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया हैं।
साल्हावास निवासी अजय ने पुलिस में शिकायत दी हैं कि वह 25 सितम्बर की रात को सुन्दरहेटी मोड़ पर पहुंचा तो तीन लड़कों ने उसकी गाड़ी को रुकवाया और उसमें बैठ गए। कुछ दुरी पर चलते ही उसके साथ हाथापाई मारपीट करके 8 हजार रुपये छीन ले गए। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया हैं।