{"_id":"69236e2a68860ff19106e4b5","slug":"farmers-should-learn-to-sell-their-produce-directly-in-the-market-dhankhar-bahadurgarh-news-c-195-1-nnl1001-128659-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"किसान अपना उत्पाद सीधा मार्केट में बेचना सीखें : धनखड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किसान अपना उत्पाद सीधा मार्केट में बेचना सीखें : धनखड़
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
झज्जर। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि हमारे किसान मेहनती हैं। वह अपने उत्पाद को सीधा मार्केट में बेचना, नई-नई तकनीक अपनाना और सीख लें। इससे आमदनी कई गुना बढ़ जाएगी। वह रविवार को मार्केटिंग बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन सतबीर यादव और वाइस चेयरमैन जसबीर अहरी के पद ग्रहण समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि मंडी किसानों की समृद्धि और प्रगति का आधार है। नई टीम को बधाई देते कहा कि यह टीम किसानों के हित में कार्य करेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदना शुरू कर दिया। बागवानी पर भावांतर भरपाई योजना शुरू की। गो संरक्षण और संवर्धन का सख्त कानून बनाया और बजट बढ़ाया है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू कराई। अपने राज में कांग्रेसी फसल खराबे का डेढ़-डेढ़, दो-दो रुपये के चेक देते थे। अब किसान हित की बात करते हैं। सरकार में क्षेत्र की हिस्सेदारी करना सीख लो। सोनीपत वाले भी समझ गए हैं कि कांग्रेस खात्मे की ओर है।
हरियाणा में पीएम और सीएम के फोटो पर कालिख पोतने के मामले पर जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि यह कांग्रेस की बुद्धि का दिवालियापन है। उन्होंने कांग्रेस के वोट चोरी अभियान पर कांग्रेसियों को सीख देते कहा कि जिनकी बुद्धि नहीं हुई भ्रष्ट, वह कांग्रेसी जगाए रखे अपनी सद्बुद्धि।
धनखड़ ने कहा कि साल 2014 से पहले के युग में कांग्रेस जी रही है, वह अब तक अपडेट नहीं हई है। कांग्रेस के हार के बहाने पर अब देश की जनता को भरोसा नहीं रहा। हरियाणा सहित देश के हर राज्य में एसआईआर होगा। फिलहाल देश के 12 राज्यों में एसआईआर चल रहा है। यह चुनाव आयोग की संवैधानिक प्रक्रिया है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, आनंद सागर, मनीष बंसल, मार्केट कमेटी सचिव रामनिवास मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि मंडी किसानों की समृद्धि और प्रगति का आधार है। नई टीम को बधाई देते कहा कि यह टीम किसानों के हित में कार्य करेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदना शुरू कर दिया। बागवानी पर भावांतर भरपाई योजना शुरू की। गो संरक्षण और संवर्धन का सख्त कानून बनाया और बजट बढ़ाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू कराई। अपने राज में कांग्रेसी फसल खराबे का डेढ़-डेढ़, दो-दो रुपये के चेक देते थे। अब किसान हित की बात करते हैं। सरकार में क्षेत्र की हिस्सेदारी करना सीख लो। सोनीपत वाले भी समझ गए हैं कि कांग्रेस खात्मे की ओर है।
हरियाणा में पीएम और सीएम के फोटो पर कालिख पोतने के मामले पर जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि यह कांग्रेस की बुद्धि का दिवालियापन है। उन्होंने कांग्रेस के वोट चोरी अभियान पर कांग्रेसियों को सीख देते कहा कि जिनकी बुद्धि नहीं हुई भ्रष्ट, वह कांग्रेसी जगाए रखे अपनी सद्बुद्धि।
धनखड़ ने कहा कि साल 2014 से पहले के युग में कांग्रेस जी रही है, वह अब तक अपडेट नहीं हई है। कांग्रेस के हार के बहाने पर अब देश की जनता को भरोसा नहीं रहा। हरियाणा सहित देश के हर राज्य में एसआईआर होगा। फिलहाल देश के 12 राज्यों में एसआईआर चल रहा है। यह चुनाव आयोग की संवैधानिक प्रक्रिया है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, आनंद सागर, मनीष बंसल, मार्केट कमेटी सचिव रामनिवास मौजूद रहे।