सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   Vocational education will be promoted in PM Shri schools.

Jhajjar-Bahadurgarh News: पीएमश्री स्कूलों में दिया जाएगा व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा

संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़ Updated Mon, 24 Nov 2025 01:57 AM IST
विज्ञापन
Vocational education will be promoted in PM Shri schools.
विज्ञापन
झज्जर। जिले के पीएमश्री स्कूलों में अब व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक कौशल से भी लैस करना है ताकि वे भविष्य में कॅरिअर और रोजगार के नए अवसरों के लिए तैयार हो सकें। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की तरफ से सभी जिला परियोजना संयोजकों को पत्र जारी किया है।
Trending Videos

योजना को लागू करने के लिए प्रत्येक स्कूल को बजट जारी किया है। जिले के आठ पीएम श्री स्कूलों के लिए 8 लाख 11 हजार रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। जहां वोकेशनल कोर्स चलाए जा रहे हैं, उनके 9वीं के छात्रों की व्यक्तिगत जानकारी, कौशल प्रशिक्षण, उद्योग भ्रमण और इंटर्नशिप की जानकारी दर्ज करने के लिए छात्र प्रोफाइल तैयार की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

साथ ही प्रत्येक छात्र का पोर्टफोलियो तैयार किया जाएगा, जिसमें उनकी रिपोर्ट, उत्पादों की तस्वीरें और कौशल गतिविधियों का विवरण होगा। इससे न केवल छात्रों की प्रगति को देखा जा सकेगा बल्कि उनके कॅरिअर मार्गदर्शन में भी मदद मिलेगी। छात्रों को उद्योग विशेषज्ञों रिसोर्सपर्सन की तरफ से मार्गदर्शन और परामर्श दिया जाएगा।
विशेषज्ञ छात्रों को रोजगार अवसर, उद्योग की प्रवृत्ति और स्व-रोजगार के विकल्पों के बारे में जानकारी देंगे। परामर्शदाता को प्रति यात्रा 1000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा। प्रधानाचार्य और शिक्षक आईटीआई, बहुतकनीकी संस्थान और विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों को आमंत्रित करेंगे।

छात्राें और अभिभावकों को किया जाएगा जागरूक
व्यावसायिक शिक्षा के महत्व के प्रति छात्रों को फ्लेक्स, चार्ट, बैनर और मॉडल माध्यम से जागरूक किया जाएगा। इसमें छात्रों व उनके अभिभावकों को भी शामिल किया जाएगा। प्रधानाचार्य और व्यावसायिक शिक्षक मिलकर माता-पिता को बच्चों के कॅरिअर विकल्पों और व्यावसायिक प्रशिक्षण की जानकारी देंगे।

प्रयोगशाला, स्टेशनरी और इंटरनेट सुविधा मिलेगी
हर स्कूल में व्यावसायिक कौशल के लिए प्रयोगशाला बनेगी। छात्रों को इंटरनेट सुविधा भी प्रदान की जाएगी ताकि वे कौशल के क्षेत्र में नवीनतम जानकारी से अवगत रह सकें। जिला कार्यक्रम समन्वयक और स्कूल प्रधानाचार्य के साथ तीन सदस्यीय समिति खर्च का रिकॉर्ड रखेगी।


जिले के किस स्कूल के लिए कितना बजट हुआ जारी

स्कूल का नाम व बजट
- राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादुरगढ़-101000

- राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल परनाला-110500
- एसएमसी राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेरी-101000

- एसएमसी राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर-101000
- एसएमसी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल दादरी तोए-110500
- एसएमसी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुजाना-101000
- एसएमसी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल माछरौली-101000
- एसएमसी राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल लडायन-85000
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed