{"_id":"69236dc8579da546f709bb33","slug":"sarpanch-and-two-others-arrested-for-attempted-murder-bahadurgarh-news-c-195-1-nnl1001-128671-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: जानलेवा हमला करने के मामले में सरपंच सहित दो गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: जानलेवा हमला करने के मामले में सरपंच सहित दो गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
झज्जर। जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने सरपंच सहित दो आरोपी सरपंच सुनील व मोहित निवासी दादरी को गिरफ्तार किया है। इन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया और अदालत के आदेशानुसार आरोपी मोहित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि दूसरे आरोपी सुनील को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
चौकी प्रभारी दुलीना उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि धर्मदेव निवासी दादरी तोए ने शिकायत में बताया कि 19 नवंबर की दोपहर उसका लड़का आशीष थार गाड़ी लेकर गांव नगला में साइट की बोलकर गया था। कुछ समय बाद उसे सूचना प्राप्त हुई कि उसके लड़के का नंगला रोड नजदीक रामदास कॉलोनी दादरी तोए के पास झगड़ा हो गया है।
उसे गंभीर चोट लगने के कारण झज्जर से रोहतक रेफर कर दिया गया है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में एफआईआर दर्ज की थी। चौकी दुलीना में तैनात सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार की पुलिस टीम ने सुनील व मोहित निवासी दादरी तोए को गिरफ्तार कर लिया है।
कोमा में है घायल आशीष
इस मामले में घायल आशीष का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां पर वह कोमा में चला गया है। घायल के पिता धर्मदेव ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं उन्होंने दुलीना चौकी प्रभारी से केस वापस लेकर किसी उच्चाधिकारियों से जांच करवाने की भी मांग की है।
Trending Videos
चौकी प्रभारी दुलीना उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि धर्मदेव निवासी दादरी तोए ने शिकायत में बताया कि 19 नवंबर की दोपहर उसका लड़का आशीष थार गाड़ी लेकर गांव नगला में साइट की बोलकर गया था। कुछ समय बाद उसे सूचना प्राप्त हुई कि उसके लड़के का नंगला रोड नजदीक रामदास कॉलोनी दादरी तोए के पास झगड़ा हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसे गंभीर चोट लगने के कारण झज्जर से रोहतक रेफर कर दिया गया है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में एफआईआर दर्ज की थी। चौकी दुलीना में तैनात सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार की पुलिस टीम ने सुनील व मोहित निवासी दादरी तोए को गिरफ्तार कर लिया है।
कोमा में है घायल आशीष
इस मामले में घायल आशीष का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां पर वह कोमा में चला गया है। घायल के पिता धर्मदेव ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं उन्होंने दुलीना चौकी प्रभारी से केस वापस लेकर किसी उच्चाधिकारियों से जांच करवाने की भी मांग की है।