{"_id":"69236e5f801d2218e50355fe","slug":"one-person-killed-another-seriously-injured-in-car-bike-collision-bahadurgarh-news-c-195-1-jjr1001-128684-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: कार व बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: कार व बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:58 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बेरी। जहाजगढ़-एमपी माजरा मार्ग पर नहर के पास कार चालक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार युवक गांव तामसपुरा बराणी निवासी रामरत्न की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मृतक के शव का झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
गांव तामसपुरा बराणी निवासी रामरत्न व उसका दोस्त सागर गांव खातीवास में अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में गए हुए थे और बाइक पर सवार होकर अपने गांव आ रहे थे। जब वह गांव एमपी माजरा के नजदीक पहुंचे तो जहाजगढ़ की तरफ से आ रही कार ने सीधी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में रामरत्न की मौत हो गई और सागर गंभीर रूप से घायल हो गया।
बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। जांच अधिकारी योमेश कुमार ने बताया कि कार व बाइक की टक्कर में होने की सूचना मिली थी। हादसे में बाइक सवार एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हैं। कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है।
Trending Videos
गांव तामसपुरा बराणी निवासी रामरत्न व उसका दोस्त सागर गांव खातीवास में अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में गए हुए थे और बाइक पर सवार होकर अपने गांव आ रहे थे। जब वह गांव एमपी माजरा के नजदीक पहुंचे तो जहाजगढ़ की तरफ से आ रही कार ने सीधी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में रामरत्न की मौत हो गई और सागर गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। जांच अधिकारी योमेश कुमार ने बताया कि कार व बाइक की टक्कर में होने की सूचना मिली थी। हादसे में बाइक सवार एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हैं। कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है।