{"_id":"692310bc1e8dc3d56e095976","slug":"several-people-injured-in-bus-accident-at-bahadurgarh-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: सोनीपत से बहादुरगढ़ जा रही बस पलटी, यात्रियों में मची चीख-पुकार; 25 से ज्यादा घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: सोनीपत से बहादुरगढ़ जा रही बस पलटी, यात्रियों में मची चीख-पुकार; 25 से ज्यादा घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, बहादुरगढ़
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sun, 23 Nov 2025 07:50 PM IST
सार
आसौदा मोड़ पर अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी प्राइवेट बस पलट गई। इस हादसे में 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है।
विज्ञापन
सड़क हादसे में घायल लोग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सोनीपत से बहादुरगढ़ आ रही सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस रविवार शाम को आसौदा मोड़ पर अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई। हादसे में बस में सवार 25 से अधिक यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। नागरिक अस्पताल में घायलों को लाया गया। जहां कई को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
Trending Videos
घटना शाम को उस समय हुई जब करीब 60 ज्यादा सवारियों को लेकर आ रही बस आसौदा मोड़ पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार शाम करीब 6 बजे बस अचानक अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे पलट गई। पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बस के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाने में मदद की। गुरुग्राम निवासी ज्योति ने बताया कि चालक लगातार गलत तरीके से बस को चला रहा था। सवारियों ने उसे बस को ठीक ढंग से चलाने का आग्रह भी किया लेकिन वह नहीं माना और आसौदा मोड़ पर जब बस पहुंची तो चालक की लापरवाही के कारण पलट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही आसौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बस के पलटने से रोहतक–दिल्ली रोड पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें बन गईं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर सड़क से बस को हटवाया और यातायात बहाल कराया।
पुलिस के अनुसार घायलों के प्राथमिक बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जबकि हादसे के कारणों की जांच जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई। फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। घायलों में बहादुरगढ़ निवासी निवासी रवि सैनी, योजना, प्रेमी, रवि, खुशीराम, निहाल व शीला, गुरुग्राम निवासी कांता उसकी पुत्रवधु ज्योति व पोता हर्ष और प्रतीक, बेटा अशोक, यूपी के बरेली निवासी बिलकिशन आदि शामिल हैं।