{"_id":"6925f685810a9abeb9019047","slug":"160-buses-went-to-kurukshetra-arrangements-for-water-and-bread-were-made-in-the-buses-jind-news-c-199-1-sroh1006-144431-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: कुरुक्षेत्र गईं 160 बसें, बसों में रही पानी व ब्रेड की व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: कुरुक्षेत्र गईं 160 बसें, बसों में रही पानी व ब्रेड की व्यवस्था
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
जींद। कुरुक्षेत्र में गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस कार्यक्रम में मंगलवार को जिले से 160 बस रवाना हुई। इनमें रोडवेज की 118 बसें जबकि परिवहन समिति की 42 बसें थी। कुरुक्षेत्र जाने वाली रोडवेज और परिवहन बसों में पानी की बोतल व ब्रेड की व्यवस्था की गई थी। यह व्यवस्था रोडवेज प्रबंधन की तरफ से की गई थी। मंगलवार सुबह ही सभी बसों में यह व्यवस्था कर दी गई थी।
आमतौर पर बूथ से हर 10-12 मिनट में रूट के लिए बस निकलती है लेकिन बसों की कमी के चलते यात्रियों को एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। जींद से सुबह 4 : 20 मिनट पर चंडीगढ़, सुबह साढ़े पांच बजे गुरुग्राम और पटियाला, 5 : 40 मिनट पर पौंटा साहिब, 5 : 50 मिनट पर हरिद्वार, 6 : 20 मिनट हरिद्वार, 7 : 50 मिनट पर हरिद्वार, 9 : 25 मिनट पर हरिद्वार, 8 : 40 मिनट पर गुरुग्राम रूटों पर बसें नहीं चलीं। इसके अलावा कैथल, भिवानी और कुरुक्षेत्र जैसे लोकल रूट पर भी बसों का संचालन बाधित रहा।
परिवहन समिति की बसें गुरु तेग बहादुर के 350वे शहीदी दिवस कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र गईं थीं। बसों को केवल पांच रुपये प्रति लीटर के हिसाब से डीजल का भुगतान किया है। जबकि चालक और परिचालकों को मानदेय नहीं दिया गया। बस चार किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है। बसों की माइलेज के हिसाब भी डीजल का पूरा भुगतान नहीं किया गया है। -अजय कुमार, प्रधान, प्राइवेट बस यूनियन
कुरुक्षेत्र में मंगलवार को जींद से कुछ रोडवेज बस कुरुक्षेत्र भेजी गई थी। बसों की कमी होने के कारण लंबे रूटों पर बस नहीं भेजी गई। -सुनील पूनिया, डीआई, रोडवेज डिपो जींद
संवाद
आमतौर पर बूथ से हर 10-12 मिनट में रूट के लिए बस निकलती है लेकिन बसों की कमी के चलते यात्रियों को एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। जींद से सुबह 4 : 20 मिनट पर चंडीगढ़, सुबह साढ़े पांच बजे गुरुग्राम और पटियाला, 5 : 40 मिनट पर पौंटा साहिब, 5 : 50 मिनट पर हरिद्वार, 6 : 20 मिनट हरिद्वार, 7 : 50 मिनट पर हरिद्वार, 9 : 25 मिनट पर हरिद्वार, 8 : 40 मिनट पर गुरुग्राम रूटों पर बसें नहीं चलीं। इसके अलावा कैथल, भिवानी और कुरुक्षेत्र जैसे लोकल रूट पर भी बसों का संचालन बाधित रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवहन समिति की बसें गुरु तेग बहादुर के 350वे शहीदी दिवस कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र गईं थीं। बसों को केवल पांच रुपये प्रति लीटर के हिसाब से डीजल का भुगतान किया है। जबकि चालक और परिचालकों को मानदेय नहीं दिया गया। बस चार किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है। बसों की माइलेज के हिसाब भी डीजल का पूरा भुगतान नहीं किया गया है। -अजय कुमार, प्रधान, प्राइवेट बस यूनियन
कुरुक्षेत्र में मंगलवार को जींद से कुछ रोडवेज बस कुरुक्षेत्र भेजी गई थी। बसों की कमी होने के कारण लंबे रूटों पर बस नहीं भेजी गई। -सुनील पूनिया, डीआई, रोडवेज डिपो जींद
संवाद