{"_id":"6925f89988bfc0d1800e9444","slug":"ateli-becomes-haryanas-first-chc-with-ultrasound-jind-news-c-196-1-nnl1004-132707-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: हरियाणा का पहला अल्ट्रासाउंड वाला सीएचसी बना अटेली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: हरियाणा का पहला अल्ट्रासाउंड वाला सीएचसी बना अटेली
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:12 AM IST
विज्ञापन
फोटो 4अटेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी पहली अल्ट्रासाउंड मशीन। स्रोत : स्वास्थ्य विभाग
विज्ञापन
नारनौल/मंडी अटेली। अटेली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू हो गई है जोकि हरियाणा का पहला सीएचसी बना है जहां ये सुविधा है। स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव के निर्देश पर मंगलवार को अटेली सीएचसी में आधुनिक अल्ट्रासाउंड सुविधा का शुभारंभ हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्री की पहल और अटेली क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी मांग के परिणामस्वरूप यह सुविधा अब पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इस सेवा के लिए सोनोग्राफी विशेषज्ञ डॉ. धर्मेंद्र सागवान हर मंगलवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मरीजों का अल्ट्रासाउंड करेंगे।
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी इस पहल से क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे में बड़ा सुधार होगा और आम जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
अल्ट्रासाउंड सुविधा के शुरू होने से अटेली व आसपास के हजारों मरीजों को अब नारनौल, रेवाड़ी या अन्य शहरों में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गर्भवतियों समेत गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को प्राथमिक जांच अब स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगी जिससे समय और धन की बचत होगी।
सप्ताह में एक दिन होगी सोनोग्राफी
फिलहाल यहां सप्ताह में एक दिन ही सोनोग्राफी होगी। अधिकारियों के अनुसार, यदि भविष्य में मरीजों की संख्या बढ़ती है तो इस सुविधा को सप्ताह में एक दिन से बढ़ाकर और अधिक दिनों तक किया जाएगा।
मंत्री का निर्वाचन क्षेत्र होने के नाते मिली वरीयता
स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि अटेली से शुरुआत इसलिए की क्योंकि यह मेरा निर्वाचन क्षेत्र है और यहां की जनता कई वर्षों से इस सुविधा की मांग कर रही थी। मंत्री ने स्पष्ट किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
Trending Videos
स्वास्थ्य मंत्री की पहल और अटेली क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी मांग के परिणामस्वरूप यह सुविधा अब पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इस सेवा के लिए सोनोग्राफी विशेषज्ञ डॉ. धर्मेंद्र सागवान हर मंगलवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मरीजों का अल्ट्रासाउंड करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी इस पहल से क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे में बड़ा सुधार होगा और आम जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
अल्ट्रासाउंड सुविधा के शुरू होने से अटेली व आसपास के हजारों मरीजों को अब नारनौल, रेवाड़ी या अन्य शहरों में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गर्भवतियों समेत गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को प्राथमिक जांच अब स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगी जिससे समय और धन की बचत होगी।
सप्ताह में एक दिन होगी सोनोग्राफी
फिलहाल यहां सप्ताह में एक दिन ही सोनोग्राफी होगी। अधिकारियों के अनुसार, यदि भविष्य में मरीजों की संख्या बढ़ती है तो इस सुविधा को सप्ताह में एक दिन से बढ़ाकर और अधिक दिनों तक किया जाएगा।
मंत्री का निर्वाचन क्षेत्र होने के नाते मिली वरीयता
स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि अटेली से शुरुआत इसलिए की क्योंकि यह मेरा निर्वाचन क्षेत्र है और यहां की जनता कई वर्षों से इस सुविधा की मांग कर रही थी। मंत्री ने स्पष्ट किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।