{"_id":"6925f7eef1f44c7dfc029e51","slug":"hospital-management-should-send-application-for-state-enquas-investigation-by-december-7-dg-health-jind-news-c-199-1-sroh1009-144438-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"अस्पताल प्रबंधन सात दिसंबर तक स्टेट एनक्वास जांच के लिए आवेदन भेज दें : डीजी हेल्थ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अस्पताल प्रबंधन सात दिसंबर तक स्टेट एनक्वास जांच के लिए आवेदन भेज दें : डीजी हेल्थ
विज्ञापन
विज्ञापन
जींद। नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए एनक्वास की टीम ने मंगलवार को डीजी हेल्थ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने एनक्वास जांच के दौरान सामने आई खामियों, सुधार कार्यों और आगामी स्टेट लेवल मूल्यांकन की तैयारी पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ समय पहले जिलास्तरीय एनक्वास टीम ने नागरिक अस्पताल की जांच की गई थी। इसमें साफ-सफाई व्यवस्था, रिकॉर्ड मेंटेनेंस, मरीजों के लिए निर्देश बोर्ड, लैब व फार्मेसी के प्रोटोकॉल, स्टाफ प्रशिक्षण, उपकरणों की मेंटेनेंस और आपातकालीन सेवाओं की फंक्शनलिटी मे सुधार की आवश्यकता बताई थी।
डीजी हेल्थ ने सभी कमियों को जल्द से जल्द दूर करवाने के निर्देश दिए। एनक्वास की जांच में नागरिक अस्पताल पहले ही पास हो चुका है। इसके बाद अब अस्पताल को स्टेट लेवल मूल्यांकन के लिए तैयार किया जा रहा है।
डीजी हेल्थ ने निर्देश दिए हैं कि अस्पताल प्रबंधन सात दिसंबर तक स्टेट एनक्वास जांच के लिए आवेदन भेज दें ताकि समय पर टीम का दौरा तय हो सके। विभाग ने अस्पताल स्टाफ को मरीजों से जुड़े सभी मानकों पर विशेष ध्यान देने को कहा है। एनक्वास टीम ने सुझाव दिया कि अस्पताल में साफ-सफाई की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त हो।
वर्जन
सभी विभागों में सुधार कार्य तेज कर दिए गए हैं। स्टाफ को मानकों के अनुसार ट्रेनिंग दी जा रही है जबकि आवश्यक उपकरणों व व्यवस्था सुधार के लिए प्रशासन से बजट की औपचारिकताएं पूरी करवाई जा रही हैं। एनक्वास की स्टेट लेवल जांच में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाएगा।
-डॉ. नवनीत सिंह, नोडल अधिकारी एनक्वास टीम।
Trending Videos
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ समय पहले जिलास्तरीय एनक्वास टीम ने नागरिक अस्पताल की जांच की गई थी। इसमें साफ-सफाई व्यवस्था, रिकॉर्ड मेंटेनेंस, मरीजों के लिए निर्देश बोर्ड, लैब व फार्मेसी के प्रोटोकॉल, स्टाफ प्रशिक्षण, उपकरणों की मेंटेनेंस और आपातकालीन सेवाओं की फंक्शनलिटी मे सुधार की आवश्यकता बताई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीजी हेल्थ ने सभी कमियों को जल्द से जल्द दूर करवाने के निर्देश दिए। एनक्वास की जांच में नागरिक अस्पताल पहले ही पास हो चुका है। इसके बाद अब अस्पताल को स्टेट लेवल मूल्यांकन के लिए तैयार किया जा रहा है।
डीजी हेल्थ ने निर्देश दिए हैं कि अस्पताल प्रबंधन सात दिसंबर तक स्टेट एनक्वास जांच के लिए आवेदन भेज दें ताकि समय पर टीम का दौरा तय हो सके। विभाग ने अस्पताल स्टाफ को मरीजों से जुड़े सभी मानकों पर विशेष ध्यान देने को कहा है। एनक्वास टीम ने सुझाव दिया कि अस्पताल में साफ-सफाई की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त हो।
वर्जन
सभी विभागों में सुधार कार्य तेज कर दिए गए हैं। स्टाफ को मानकों के अनुसार ट्रेनिंग दी जा रही है जबकि आवश्यक उपकरणों व व्यवस्था सुधार के लिए प्रशासन से बजट की औपचारिकताएं पूरी करवाई जा रही हैं। एनक्वास की स्टेट लेवल जांच में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाएगा।
-डॉ. नवनीत सिंह, नोडल अधिकारी एनक्वास टीम।