{"_id":"6941a6489f55f02ba40a8149","slug":"a-district-level-program-will-be-held-today-at-lord-shiva-school-in-the-city-with-500-students-participating-jind-news-c-199-1-sroh1009-145512-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: शहर के लाॅर्ड शिवा स्कूल में जिलास्तरीय कार्यक्रम आज, 500 विद्यार्थी लेंगे भाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: शहर के लाॅर्ड शिवा स्कूल में जिलास्तरीय कार्यक्रम आज, 500 विद्यार्थी लेंगे भाग
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। वीर साहिबजादों की अमर शहादत की स्मृति में जिले में आज सुबह नौ बजे लाॅर्ड शिवा पब्लिक स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य वीर साहिबजादों के जीवन, त्याग, धर्म, संस्कृति और बलिदान से अवगत कराना है।
वीर बाल दिवस के तहत सैंड आर्ट शो के माध्यम से साहिब जादों की जीवन गाथा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इससे विद्यार्थी उनके अद्वितीय साहस और धर्म रक्षा के संकल्प को समझ सके।
कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी भाग लेंगे। जिन्होंने अपने-अपने विद्यालयों में हिंदी, संस्कृत, पंजाबी और अंग्रेजी भाषा में आयोजित निबंध प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इन विद्यार्थियों का चयन विद्यालय स्तर पर किया गया है ताकि जिले के श्रेष्ठ प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को एक मंच पर लाया जा सके।
हिंदी, संस्कृत, पंजाबी और अंग्रेजी भाषा भाषाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 500 विद्यार्थी इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। सैंड आर्ट शो के माध्यम से साहिब जादों के जीवन प्रसंग, उनके साहस, धर्म के प्रति अडिग आस्था और बलिदान को कलात्मक ढंग से प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों पर गहरी प्रेरणादायक छाप पड़ेगी।
सैंड आर्ट शो के उपरांत विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमता को बढ़ावा देना और उन्हें अपने विचारों को प्रभावी ढंग से अभिव्यक्त करने का अवसर प्रदान करना है।
निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगे राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
Trending Videos
जींद। वीर साहिबजादों की अमर शहादत की स्मृति में जिले में आज सुबह नौ बजे लाॅर्ड शिवा पब्लिक स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य वीर साहिबजादों के जीवन, त्याग, धर्म, संस्कृति और बलिदान से अवगत कराना है।
वीर बाल दिवस के तहत सैंड आर्ट शो के माध्यम से साहिब जादों की जीवन गाथा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इससे विद्यार्थी उनके अद्वितीय साहस और धर्म रक्षा के संकल्प को समझ सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी भाग लेंगे। जिन्होंने अपने-अपने विद्यालयों में हिंदी, संस्कृत, पंजाबी और अंग्रेजी भाषा में आयोजित निबंध प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इन विद्यार्थियों का चयन विद्यालय स्तर पर किया गया है ताकि जिले के श्रेष्ठ प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को एक मंच पर लाया जा सके।
हिंदी, संस्कृत, पंजाबी और अंग्रेजी भाषा भाषाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 500 विद्यार्थी इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। सैंड आर्ट शो के माध्यम से साहिब जादों के जीवन प्रसंग, उनके साहस, धर्म के प्रति अडिग आस्था और बलिदान को कलात्मक ढंग से प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों पर गहरी प्रेरणादायक छाप पड़ेगी।
सैंड आर्ट शो के उपरांत विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमता को बढ़ावा देना और उन्हें अपने विचारों को प्रभावी ढंग से अभिव्यक्त करने का अवसर प्रदान करना है।
निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगे राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।