{"_id":"6941a72b6429d8a6480b2764","slug":"cattle-entered-the-government-college-and-collided-with-a-scooter-jind-news-c-199-1-sroh1006-145537-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: राजकीय कॉलेज में घुसा गोवंश, स्कूटी को मारी टक्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: राजकीय कॉलेज में घुसा गोवंश, स्कूटी को मारी टक्कर
विज्ञापन
16जेएनडी25-राजकीय पीजी कॉलेज के गेट पर खड़ा गोवंश। स्रोत राहगीर
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। राजकीय पीजी कॉलेज गेट के पास मंगलवार दोपहर को गोवंश घुस गया। कॉलेज में छात्र-छात्राएं इधर-उधर भागने लगे, क्योंकि गोवंश उनके पीछे दौड़ रहा था। करीब एक घंटे की मशक्त बाद गो रक्षकों की मदद से गोवंश को काबू किया।
राजकीय पीजी कॉलेज में यूजी-पीजी की परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में मंगलवार दोपहर को परीक्षा होनी थी। दोपहर को परीक्षा देने के लिए छात्र-छात्राएं भी कॉलेज पहुंचने लगे थे। जैसे ही दो छात्र स्कूटी पर कॉलेज गेट के सामने पहुंचे तो वहां खड़े गोवंश ने स्कूटी को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि उनको चोट नहीं आई। इसके बाद गोवंश उग्र हो गया।
सुरक्षा की दृष्टि से यातायात पुलिसकर्मी ने नागरिक अस्पताल के सामने से वाहनों को हटवाना शुरू कर दिया। गोवंश को देखकर विद्यार्थियों में डर का माहौल बना रहा। गेट पर तैनात कर्मी ने डंडे की सहायता से उसे भगाने का प्रयास किया लेकिन गोवंश हिंसक होकर कर्मचारी को मारने दौड़ा लेकिन गेट बंद होने की वजह से अंदर नहीं जा सका।
वहीं गेट के बाहर जो दो स्कूटी पड़ी थी, उसमें से एक स्कूटी को 15 मिनट के बाद और दूसरी स्कूटी को गोवंश के जाने के बाद उठाया गया। आधा घंटा तक जब गोवंश गेट के बाहर खड़ा रहा तो पीसीआर को बुलाया गया। आधा घंटे बाद जैसे ही गोवंश वहां से निकला तो विद्यार्थियों को खेल मैदान वाले गेट से एंट्री करवाई गई।
वर्जन
कालेज परिसर में एक गाेवंश घुस आया था। इसे गो रक्षकों की मदद से बाहर निकाला गया। दोपहर दो बजे बच्चों की परीक्षा थी। विद्यार्थियों को परीक्षा को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। -डाॅ. सत्यवान मलिक, प्राचार्य, राजकीय पीजी कॉलेज जींद
Trending Videos
जींद। राजकीय पीजी कॉलेज गेट के पास मंगलवार दोपहर को गोवंश घुस गया। कॉलेज में छात्र-छात्राएं इधर-उधर भागने लगे, क्योंकि गोवंश उनके पीछे दौड़ रहा था। करीब एक घंटे की मशक्त बाद गो रक्षकों की मदद से गोवंश को काबू किया।
राजकीय पीजी कॉलेज में यूजी-पीजी की परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में मंगलवार दोपहर को परीक्षा होनी थी। दोपहर को परीक्षा देने के लिए छात्र-छात्राएं भी कॉलेज पहुंचने लगे थे। जैसे ही दो छात्र स्कूटी पर कॉलेज गेट के सामने पहुंचे तो वहां खड़े गोवंश ने स्कूटी को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि उनको चोट नहीं आई। इसके बाद गोवंश उग्र हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरक्षा की दृष्टि से यातायात पुलिसकर्मी ने नागरिक अस्पताल के सामने से वाहनों को हटवाना शुरू कर दिया। गोवंश को देखकर विद्यार्थियों में डर का माहौल बना रहा। गेट पर तैनात कर्मी ने डंडे की सहायता से उसे भगाने का प्रयास किया लेकिन गोवंश हिंसक होकर कर्मचारी को मारने दौड़ा लेकिन गेट बंद होने की वजह से अंदर नहीं जा सका।
वहीं गेट के बाहर जो दो स्कूटी पड़ी थी, उसमें से एक स्कूटी को 15 मिनट के बाद और दूसरी स्कूटी को गोवंश के जाने के बाद उठाया गया। आधा घंटा तक जब गोवंश गेट के बाहर खड़ा रहा तो पीसीआर को बुलाया गया। आधा घंटे बाद जैसे ही गोवंश वहां से निकला तो विद्यार्थियों को खेल मैदान वाले गेट से एंट्री करवाई गई।
वर्जन
कालेज परिसर में एक गाेवंश घुस आया था। इसे गो रक्षकों की मदद से बाहर निकाला गया। दोपहर दो बजे बच्चों की परीक्षा थी। विद्यार्थियों को परीक्षा को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। -डाॅ. सत्यवान मलिक, प्राचार्य, राजकीय पीजी कॉलेज जींद