संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। मेन बाजार स्थित घंटाघर चौक के पास स्थित एक कपड़े की दुकान से चोर गल्ले में रखे साढ़े तीन लाख रुपये चोरी कर ले गए। दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में दो संदिग्ध दुकान से निकलते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मामले में चोरी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है।
क्लाथ मार्केट निवासी मोहित जिंदल ने पुलिस एफआईआर में बताया कि वह रविवार को दुकान सही करके घर चले गए थे। दुकान में अक्सर वह नकदी नहीं रखते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से दुकान में उनका भाई नकदी छोड़ देता था। रविवार को उनके भाई ने दुकान के दो गल्लों में साढ़े तीन लाख रुपये रखे थे।
14 दिसंबर की रात को उनकी दुकान में चोर घुस गए और गल्ले से सारी नकदी निकालकर ले गए। जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।