{"_id":"695dce291df8c67e0c00d7bf","slug":"india-first-hydrogen-train-dhbvn-supply-11-kv-electricity-preparations-for-train-operation-are-in-final-stage-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन: DHBVN 11 केवी बिजली की आपूर्ति करेगा, आखिरी चरण में रेल के संचालन की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन: DHBVN 11 केवी बिजली की आपूर्ति करेगा, आखिरी चरण में रेल के संचालन की तैयारी
अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़
Published by: नवीन दलाल
Updated Wed, 07 Jan 2026 08:38 AM IST
विज्ञापन
सार
देश में सबसे बड़े हाइड्रोजन प्लांट को जींद में स्थापित किया गया है। इस प्लांट की 3000 किलोग्राम की भंडारण क्षमता है। डीएचबीवीएन के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को आश्वासन दिया कि हाइड्रोजन प्लांट पर स्थिर रूप से विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
हाइड्रोजन ट्रेन
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के जींद में पहली हाइड्रोजन ट्रेन के संचालन की तैयारी आखिरी चरण में है। उत्तर रेलवे की ओर से जींद-सोनीपत के बीच ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस ट्रेन के संचालन के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) 11केवी बिजली की आपूर्ति करेगा। प्रदेश के मुख्य सचिव ने हाइड्रोजन प्लांट के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति की समीक्षा की।
Trending Videos
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने डीएचबीवीएन के अधिकारियों के साथ बैठक की। हाइड्रोजन ट्रेन के संचालन को लेकर हाइब्रिड मोड पर आयोजित बैठक में प्लांट में वर्तमान में हो रही विद्युत आपूर्ति और बैकअप व्यवस्था, भविष्य में आवश्यकताओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। मुख्य सचिव ने स्पष्ट ताैर पर अधिकारियों को आदेश दिए कि इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए भविष्य में किसी भी प्रकार की बाधा न आए। भविष्य में भी बिजली आपूर्ति प्रणाली की नियमित समीक्षा की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
देश में सबसे बड़े हाइड्रोजन प्लांट को जींद में स्थापित किया गया है। इस प्लांट की 3000 किलोग्राम की भंडारण क्षमता है। प्लांट का संचालन 24 घंटे होगा, इसलिए निर्बाध बिजली की आपूर्ति अनिवार्य रूप से रहेगी। डीएचबीवीएन के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को आश्वासन दिया कि हाइड्रोजन प्लांट पर स्थिर रूप से विद्युत आपूर्ति की जा रही है। भविष्य में आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त निगरानी और त्वरित रखरखाव की भी व्यवस्था की जाएगी। बैठक में बताया कि उत्तर रेलवे ने भी प्लांट को हो रही विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता पर संतोष जताया है। बैठक में डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक विक्रम यादव वीडियो काॅन्फ्रेंस से जुड़े जबकि मुख्य अभियंता राजेंद्र सभ्रवाल भी मौजूद रहे।