सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   India first hydrogen train DHBVN supply 11 kV electricity, preparations for train operation are in final stage

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन: DHBVN 11 केवी बिजली की आपूर्ति करेगा, आखिरी चरण में रेल के संचालन की तैयारी

अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़ Published by: नवीन दलाल Updated Wed, 07 Jan 2026 08:38 AM IST
विज्ञापन
सार

देश में सबसे बड़े हाइड्रोजन प्लांट को जींद में स्थापित किया गया है। इस प्लांट की 3000 किलोग्राम की भंडारण क्षमता है। डीएचबीवीएन के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को आश्वासन दिया कि हाइड्रोजन प्लांट पर स्थिर रूप से विद्युत आपूर्ति की जा रही है।

India first hydrogen train DHBVN supply 11 kV electricity, preparations for train operation are in final stage
हाइड्रोजन ट्रेन - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के जींद में पहली हाइड्रोजन ट्रेन के संचालन की तैयारी आखिरी चरण में है। उत्तर रेलवे की ओर से जींद-सोनीपत के बीच ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस ट्रेन के संचालन के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) 11केवी बिजली की आपूर्ति करेगा। प्रदेश के मुख्य सचिव ने हाइड्रोजन प्लांट के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति की समीक्षा की।

Trending Videos


मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने डीएचबीवीएन के अधिकारियों के साथ बैठक की। हाइड्रोजन ट्रेन के संचालन को लेकर हाइब्रिड मोड पर आयोजित बैठक में प्लांट में वर्तमान में हो रही विद्युत आपूर्ति और बैकअप व्यवस्था, भविष्य में आवश्यकताओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। मुख्य सचिव ने स्पष्ट ताैर पर अधिकारियों को आदेश दिए कि इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए भविष्य में किसी भी प्रकार की बाधा न आए। भविष्य में भी बिजली आपूर्ति प्रणाली की नियमित समीक्षा की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


देश में सबसे बड़े हाइड्रोजन प्लांट को जींद में स्थापित किया गया है। इस प्लांट की 3000 किलोग्राम की भंडारण क्षमता है। प्लांट का संचालन 24 घंटे होगा, इसलिए निर्बाध बिजली की आपूर्ति अनिवार्य रूप से रहेगी। डीएचबीवीएन के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को आश्वासन दिया कि हाइड्रोजन प्लांट पर स्थिर रूप से विद्युत आपूर्ति की जा रही है। भविष्य में आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त निगरानी और त्वरित रखरखाव की भी व्यवस्था की जाएगी। बैठक में बताया कि उत्तर रेलवे ने भी प्लांट को हो रही विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता पर संतोष जताया है। बैठक में डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक विक्रम यादव वीडियो काॅन्फ्रेंस से जुड़े जबकि मुख्य अभियंता राजेंद्र सभ्रवाल भी मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed