{"_id":"69010b13d9e8e483bf08026f","slug":"tractor-falls-into-pond-due-to-waterlogging-driver-saves-his-life-by-jumping-jind-news-c-199-1-sroh1006-143045-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: जलभराव के कारण तालाब में गिरा ट्रैक्टर, चालक ने कूदकर बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: जलभराव के कारण तालाब में गिरा ट्रैक्टर, चालक ने कूदकर बचाई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Tue, 28 Oct 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
28जेएनडी19-तालाब में गिरे ट्रैक्टर को निकालते हुए। संवाद
विज्ञापन
जुलाना। जिले के गांव मालवी में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इस दौरान एक ट्रैक्टर तालाब में जा गिर गया। सोमवार शाम किसान विनोद ट्रैक्टर लेकर खेतों से लौट रहा था। पानी से भरे रास्ते में अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गया। चालक ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई।
सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और ट्रैक्टर को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन गहराई और कीचड़ के कारण कामयाबी नहीं मिली। बाद में क्रेन मंगवाकर कड़ी मशक्त के बाद ट्रैक्टर को तालाब से बाहर निकाला गया।
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के बाद जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर पानी भर जाता है जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं होती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और ट्रैक्टर को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन गहराई और कीचड़ के कारण कामयाबी नहीं मिली। बाद में क्रेन मंगवाकर कड़ी मशक्त के बाद ट्रैक्टर को तालाब से बाहर निकाला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के बाद जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर पानी भर जाता है जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं होती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।