सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   Water and sanitation are crucial aspects of our lives: ADC

जल और स्वच्छता हमारे जीवन के अहम : एडीसी

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Wed, 31 Dec 2025 02:58 AM IST
विज्ञापन
Water and sanitation are crucial aspects of our lives: ADC
विज्ञापन
जींद। लघु सचिवालय में मंगलवार को एडीसी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की रिव्यू बैठक हुई। इसमें जल जीवन मिशन से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
Trending Videos

एडीसी प्रदीप कुमार ने कहा कि जल और स्वच्छता दोनों ही हमारे जीवन के अहम हैं। इनसे जुड़े कार्यों की समय-समय पर समीक्षा जरूरी है ताकि जिले में हो रहे विकास कार्यों को गति मिल सके और सभी कमियों को समय रहते दूर किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

एडीसी ने सभी एजेंडों की जानकारी ली और अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की। सभी संबंधित विभागों को आपसी तालमेल से काम करने और जल जीवन मिशन के कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
एक्सईएन पीएचईडी भानु प्रताप ने बैठक में जानकारी दी कि जिले की 300 ग्राम पंचायतों में से 290 में जल एवं स्वच्छता समिति का पुनर्गठन हो चुका है। शेष दस में काम चल रहा है।
गांवों में पानी के बिल इकट्ठा करने और अन्य कामों के लिए स्वयं सहायता समूहों को वीडब्ल्यूएससी से जोड़ा गया है। फिलहाल 156 वीडब्ल्यूएससी में स्वयं सहायता समूह काम कर रहे हैं। पानी के नमूनों के लक्ष्य और उपलब्धि के बारे में भी जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि महिलाएं अपने काम में पूरी ईमानदारी दिखा रही हैं। वे वार्ड स्तर पर पानी के नमूने लेती हैं और उन्हें लैब तक पहुंचाने का काम पूरी पारदर्शिता के साथ कर रही हैं। बैठक में नल मित्र कार्यक्रम की भी समीक्षा हुई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत 30 का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 29 लक्ष्य पूरे कर लिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed