{"_id":"697a6c7e446631936a09722b","slug":"approval-for-construction-of-road-near-committee-chowk-kaithal-news-c-18-1-knl1004-834147-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: कमेटी चौक के पास सड़क निर्माण को मंजूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: कमेटी चौक के पास सड़क निर्माण को मंजूरी
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। शहर के कमेटी चौक के पास और नगर परिषद कार्यालय के सामने लंबे समय से बदहाल पड़ी सड़क के दिन अब बदलने वाले हैं। नगर परिषद की ओर से इस सड़क के पुनर्निर्माण पर करीब 27 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही वर्क ऑर्डर जारी कर निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। सड़क के निर्माण से राहगीरों और वाहन चालकों को राहत मिलने की उम्मीद है।
यह सड़क शहर की प्रमुख सड़कों में शामिल है, जहां से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। बावजूद इसके सड़क लंबे समय से खस्ता हालत में है। जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिससे यह पहचानना मुश्किल हो जाता है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। कई बार वाहन
चालक और राहगीर गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।
इसके अलावा सीवरेज का पानी सड़क पर जमा हो जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सड़क निर्माण के बाद इन समस्याओं से निजात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
आरसीसी पाइप डालकर किया जाएगा जल निकासी का स्थायी समाधान
कमेटी चौक के पास की यह सड़क लंबे समय से टूटी हुई है, जिससे राहगीरों, वाहन चालकों के साथ-साथ आसपास के दुकानदारों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।
सड़क निर्माण के साथ-साथ क्षेत्र में जल निकासी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए आरसीसी पाइप भी डाले जाएंगे। इससे बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी और सड़क लंबे समय तक टिकाऊ बनी रहेगी। नगर परिषद का उद्देश्य विकास कार्यों के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना है। जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है। कमेटी चौक शहर का एक प्रमुख और व्यस्त इलाका है, ऐसे में यहां सड़क और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त होना बेहद आवश्यक माना जा रहा है।
कमेटी चौक के पास क्षतिग्रस्त सड़क के पुनर्निर्माण के लिए 27 लाख रुपये का टेंडर जारी कर दिया गया है। प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। -सुरभि गर्ग, नगर परिषद अध्यक्ष
Trending Videos
कैथल। शहर के कमेटी चौक के पास और नगर परिषद कार्यालय के सामने लंबे समय से बदहाल पड़ी सड़क के दिन अब बदलने वाले हैं। नगर परिषद की ओर से इस सड़क के पुनर्निर्माण पर करीब 27 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही वर्क ऑर्डर जारी कर निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। सड़क के निर्माण से राहगीरों और वाहन चालकों को राहत मिलने की उम्मीद है।
यह सड़क शहर की प्रमुख सड़कों में शामिल है, जहां से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। बावजूद इसके सड़क लंबे समय से खस्ता हालत में है। जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिससे यह पहचानना मुश्किल हो जाता है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। कई बार वाहन
विज्ञापन
विज्ञापन
चालक और राहगीर गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।
इसके अलावा सीवरेज का पानी सड़क पर जमा हो जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सड़क निर्माण के बाद इन समस्याओं से निजात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
आरसीसी पाइप डालकर किया जाएगा जल निकासी का स्थायी समाधान
कमेटी चौक के पास की यह सड़क लंबे समय से टूटी हुई है, जिससे राहगीरों, वाहन चालकों के साथ-साथ आसपास के दुकानदारों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।
सड़क निर्माण के साथ-साथ क्षेत्र में जल निकासी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए आरसीसी पाइप भी डाले जाएंगे। इससे बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी और सड़क लंबे समय तक टिकाऊ बनी रहेगी। नगर परिषद का उद्देश्य विकास कार्यों के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना है। जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है। कमेटी चौक शहर का एक प्रमुख और व्यस्त इलाका है, ऐसे में यहां सड़क और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त होना बेहद आवश्यक माना जा रहा है।
कमेटी चौक के पास क्षतिग्रस्त सड़क के पुनर्निर्माण के लिए 27 लाख रुपये का टेंडर जारी कर दिया गया है। प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। -सुरभि गर्ग, नगर परिषद अध्यक्ष