सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kaithal News ›   Autos running unbridled on the roads are becoming the cause of accidents

सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे ऑटो बन रहे दुर्घटनाओं का कारण

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 28 Nov 2021 01:33 AM IST
विज्ञापन
Autos running unbridled on the roads are becoming the cause of accidents
Autos running unbridled on the roads are becoming the cause of accidents - फोटो : Kaithal
कैथल। सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे ऑटो अन्य वाहन चालकों के लिए दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। कई ऑटो चालकों के पास इन्हें चलाने के लिए लाइसेंस भी नहीं हैं। कई बार तो निर्धारित से भी कम आयु के चालक ऑटो को सड़कों पर दौड़ाते दिखाई देते हैं। सड़क पर कहीं भी ऑटो के ब्रेक लगाने के कारण पीछे आ रहे वाहन इनके साथ टकरा जाते हैं, वहीं मनमाने तरीके से सड़क के बीच में ऑटो रुकने के कारण शहर में जाम की स्थिति पैदा हो रही है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समय शहर व गांवों में लगभग 4 हजार ऑटो हैं। करीब 3 हजार ऑटो अलग-अलग जगहों पर शहरी क्षेत्र में ही चलाए जाते हैं। ऑटो खड़ा करने के लिए चालकों का कोई स्टैंड नहीं है। शहर में पिहोवा चौक, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, सर छोटूराम चौक, चंदाना गेट व कमेटी चौक सहित कई ऐसे स्थान हैं, जहां दिन भर ऑटो का जमावड़ा रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

हर तरह जाने वाले रास्तों पर ऑटो अवैध तरीके से सड़क के बीच में खड़े रहते हैं। जल्दबाजी में चौक पार करने की होड़ में कई बार दूसरे वाहन चालक सामने खड़े ऑटो से टकरा जाते हैं और वाहनों को नुकसान होता है। ऑटो और अन्य वाहन चालकों के बीच कई बार कहासुनी भी होती है। वाहन चालक दुर्घटनाओं का भी शिकार हो रहे हैं।
पिहोवा चौक और बस स्टैंड के आसपास के दुकानदार विवेक, रोहित कुमार, जयवीर सिंह, नरेंद्र, सोनू, कप्तान सिंह व भूपेंद्र ने बताया कि शहर में करनाल, जींद और अंबाला रोड पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं। इनमें से ज्यादातर ऑटो के कारण होती हैं। वहीं ऑटो यूनियन के प्रधान रामदिया प्रजापति, लवली शर्मा व रमेश मल्होत्रा का कहना है कि अगर शहर में ऑटो स्टैंड बना दिए जाएं तो समस्या काफी कम हो सकती है। इससे न तो दुर्घटनाएं होंगी और न ही उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा।
ट्रैफिक एसएचओ रमेश चंद्र ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए उन्होंने कुछ दिन पहले ही ऑटो चालकों के साथ बैठक की है। चालकों को बार-बार नियमों का पालन करने के बारे में कहा जा रहा है। अब सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। अगर कोई ऑटो चालक नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed