{"_id":"586aa3514f1c1ba378158962","slug":"bar-association-new-president-bench-advocate-kaithal","type":"story","status":"publish","title_hn":"बार और बेंच के बीच तालमेल बनाकर रखना होगी प्राथमिकता : बलराज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बार और बेंच के बीच तालमेल बनाकर रखना होगी प्राथमिकता : बलराज
ब्यूरो कैथल
Updated Tue, 03 Jan 2017 12:30 AM IST
विज्ञापन
संबोधित करते डीसी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो
विज्ञापन
जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में निवर्तमान प्रधान अशोक गौतम ने नवनिर्वाचित प्रधान एडवोकेट बलराज को कार्यभार सौंपा।
नव नियुक्त प्रधान एडवोकेट बलराज ने नए साल की बधाई देते हुए सभी वकीलों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे वकीलों का मान सम्मान और उनके हितों की रक्षा करेंगे तथा बार और बैंच के बीच मधुर संबंध पहले की तरह बनाए रखेंगे। सभी वकील एक अच्छे माहौल में न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए अपने व्यवसाय को मिशन के रूप में लेकर बढ़ सकें ताकि समाज को समुचित न्याय की जो उम्मीद रहती है, उस कसौटी पर हम सभी खरे उतर सकें। निवर्तमान कार्यकारिणी के प्रधान अशोक गौतम ने नए पदाधिकारियों का स्वागत किया और कार्यकाल में किए गए कार्यों की जानकारी दी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश शालिनी नागपाल ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई। जिसमें बलराज नौच ने प्रधान, उप प्रधान राकेश खानपुर, सचिव संदीप शर्मा, उप सचिव मनोज जांगड़ा और कोषाध्यक्ष जानपाल सिंह को शपथ दिलवाई गई।
जिला सत्र एवं न्यायाधीश शालिनी नागपाल ने नई कार्यकारिणी का आह्वान किया कि वे बार व बेंच में बेहतर सामंजस्य बनाते हुए वकीलों के लिए हर जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने की तरफ महत्वपूर्ण कदम बढ़ाएं। न्यायिक परिसर में न्याय के लिए गुहार लेकर आने वाले आमजन का पहला संपर्क वकील से होता है और वहीं से उसकी न्यायिक प्रक्रिया वकील के माध्यम से प्रारंभ होती है। आम जनता के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया हो यह प्रयास जारी रहने चाहिए।
डीसी संजय जून ने कहा कि बतौर मजिस्ट्रेट उनके पास आने वाले मामलों की पैरवी वकीलों द्वारा की जाती है। प्रशासन का भी प्रयास रहता है कि आम लोगों को समयबद्ध न्याय देने के लिए प्रक्रिया को शीघ्र निपटाया जाए। एसडीएम मनदीप कौर ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछली बातों को भुलाकर एक सुनहरे भविष्य की तरफ सार्थक कदम बढ़ाएं ताकि इस कार्यकारिणी का आने वाला एक साल सभी के लिए अनुकरणीय बने। नई कार्यकारिणी की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश शालिनी नागपाल, उपायुक्त संजय जून, एसपी सुमेर प्रताप सिंह, एसडीएम मनदीप कौर व डीएसपी सतीश गौतम सहित अन्य न्यायाधीशों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एडीजे आरएन भारती एवं सुदीप गोयल, सिविल जज सीनियर डिविजन अंबरदीप सिंह, सिविल जज जूनियर डिविजन याचना नागपाल, अल्का रानी, भारत, मनोज दहिया, सीजेएम सुनील दीवान, उपभोक्ता फोरम के चेयरमैन जगमाल सिंह तथा सदस्य हरिशा मेहता, पूर्व प्रधान रमेश गुप्ता, राजेंद्र ढुल, हरपाल सिंह दूहन, नफेसिंह बेरवाल, केएल भारद्वाज, अजय गुप्ता, सत्यवीर राविश, दिनेश त्यागी, मान सिंह, आरके निझावन, शमशेर कालारमणा, अश्वनी कन्यान, जोगेंद्र सिंह ढुल, अशोक गुप्ता, शशी वालिया, सुरेश नौच, रिटायर्ड तहसीलदार चरणदास, पूर्व सचिव जे.पी. जागलान, पूर्व उप-प्रधान सुरेंद्र मलिक खुराना, विरेंद्र मेहता, विकास गर्ग, पूर्व उप-प्रधान हरदीप पाडला, अमरजीत ङ्क्षसह, गुलाब ङ्क्षसह, अतुल गोयल पूंडरी, जगदीप ढुल, वेद ढुल, आदित्य गर्ग, गौरव मित्तल, संजीव मोदगिल, शीला चहल, राहुल गुप्ता सहित भारी संख्या में वकील उपस्थित थे।
Trending Videos
नव नियुक्त प्रधान एडवोकेट बलराज ने नए साल की बधाई देते हुए सभी वकीलों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे वकीलों का मान सम्मान और उनके हितों की रक्षा करेंगे तथा बार और बैंच के बीच मधुर संबंध पहले की तरह बनाए रखेंगे। सभी वकील एक अच्छे माहौल में न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए अपने व्यवसाय को मिशन के रूप में लेकर बढ़ सकें ताकि समाज को समुचित न्याय की जो उम्मीद रहती है, उस कसौटी पर हम सभी खरे उतर सकें। निवर्तमान कार्यकारिणी के प्रधान अशोक गौतम ने नए पदाधिकारियों का स्वागत किया और कार्यकाल में किए गए कार्यों की जानकारी दी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश शालिनी नागपाल ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई। जिसमें बलराज नौच ने प्रधान, उप प्रधान राकेश खानपुर, सचिव संदीप शर्मा, उप सचिव मनोज जांगड़ा और कोषाध्यक्ष जानपाल सिंह को शपथ दिलवाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला सत्र एवं न्यायाधीश शालिनी नागपाल ने नई कार्यकारिणी का आह्वान किया कि वे बार व बेंच में बेहतर सामंजस्य बनाते हुए वकीलों के लिए हर जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने की तरफ महत्वपूर्ण कदम बढ़ाएं। न्यायिक परिसर में न्याय के लिए गुहार लेकर आने वाले आमजन का पहला संपर्क वकील से होता है और वहीं से उसकी न्यायिक प्रक्रिया वकील के माध्यम से प्रारंभ होती है। आम जनता के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया हो यह प्रयास जारी रहने चाहिए।
डीसी संजय जून ने कहा कि बतौर मजिस्ट्रेट उनके पास आने वाले मामलों की पैरवी वकीलों द्वारा की जाती है। प्रशासन का भी प्रयास रहता है कि आम लोगों को समयबद्ध न्याय देने के लिए प्रक्रिया को शीघ्र निपटाया जाए। एसडीएम मनदीप कौर ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछली बातों को भुलाकर एक सुनहरे भविष्य की तरफ सार्थक कदम बढ़ाएं ताकि इस कार्यकारिणी का आने वाला एक साल सभी के लिए अनुकरणीय बने। नई कार्यकारिणी की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश शालिनी नागपाल, उपायुक्त संजय जून, एसपी सुमेर प्रताप सिंह, एसडीएम मनदीप कौर व डीएसपी सतीश गौतम सहित अन्य न्यायाधीशों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एडीजे आरएन भारती एवं सुदीप गोयल, सिविल जज सीनियर डिविजन अंबरदीप सिंह, सिविल जज जूनियर डिविजन याचना नागपाल, अल्का रानी, भारत, मनोज दहिया, सीजेएम सुनील दीवान, उपभोक्ता फोरम के चेयरमैन जगमाल सिंह तथा सदस्य हरिशा मेहता, पूर्व प्रधान रमेश गुप्ता, राजेंद्र ढुल, हरपाल सिंह दूहन, नफेसिंह बेरवाल, केएल भारद्वाज, अजय गुप्ता, सत्यवीर राविश, दिनेश त्यागी, मान सिंह, आरके निझावन, शमशेर कालारमणा, अश्वनी कन्यान, जोगेंद्र सिंह ढुल, अशोक गुप्ता, शशी वालिया, सुरेश नौच, रिटायर्ड तहसीलदार चरणदास, पूर्व सचिव जे.पी. जागलान, पूर्व उप-प्रधान सुरेंद्र मलिक खुराना, विरेंद्र मेहता, विकास गर्ग, पूर्व उप-प्रधान हरदीप पाडला, अमरजीत ङ्क्षसह, गुलाब ङ्क्षसह, अतुल गोयल पूंडरी, जगदीप ढुल, वेद ढुल, आदित्य गर्ग, गौरव मित्तल, संजीव मोदगिल, शीला चहल, राहुल गुप्ता सहित भारी संख्या में वकील उपस्थित थे।