{"_id":"6928b128b0f4c47fff056d41","slug":"mustard-missing-from-warehouse-and-wheat-spoiled-kaithal-news-c-18-1-knl1004-789645-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: वेयर हाउस में सरसों गायब और गेहूं खराब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: वेयर हाउस में सरसों गायब और गेहूं खराब
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सीवन। सीवन स्थित वेयरहाउस में गेहूं और सरसों के स्टॉक में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। गोदाम में रखे गए 53,070 कट्टों के सरसों के स्टॉक में से 64 कट्टे गायब पाए गए हैं, जबकि एक कट्टे में 50 किग्रा सरसों होती है।
डीएम वेयरहाउस अजय ने इस मामले में सीवन थाना में शिकायत दर्ज कराई और एफआईआर की सिफारिश की। पूरे स्टॉक की देखरेख कर रही ओरिगो कंपनी के कर्मचारी और विभाग के निरीक्षक भी जांच के दायरे में हैं। यह स्टॉक उन्हीं की निगरानी में था। पुलिस जांच कर रही है कि सरसों के कट्टे कैसे गोदाम से बाहर गए, उस समय चौकीदार कहां था और क्या किसी की स्वीकृति से बैग उठाकर बेचे गए। साथ ही, गोदाम में रखे गेहूं के स्टॉक के खराब होने की भी आशंका जताई जा रही है और इस पर भी जांच चल रही है। ओरिगो कंपनी ने भी अपना पक्ष पेश करते हुए थाना में शिकायत दर्ज कराई है। डीएम अजय ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और मामले में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर ही कदम उठाए जाएंगे।
Trending Videos
सीवन। सीवन स्थित वेयरहाउस में गेहूं और सरसों के स्टॉक में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। गोदाम में रखे गए 53,070 कट्टों के सरसों के स्टॉक में से 64 कट्टे गायब पाए गए हैं, जबकि एक कट्टे में 50 किग्रा सरसों होती है।
डीएम वेयरहाउस अजय ने इस मामले में सीवन थाना में शिकायत दर्ज कराई और एफआईआर की सिफारिश की। पूरे स्टॉक की देखरेख कर रही ओरिगो कंपनी के कर्मचारी और विभाग के निरीक्षक भी जांच के दायरे में हैं। यह स्टॉक उन्हीं की निगरानी में था। पुलिस जांच कर रही है कि सरसों के कट्टे कैसे गोदाम से बाहर गए, उस समय चौकीदार कहां था और क्या किसी की स्वीकृति से बैग उठाकर बेचे गए। साथ ही, गोदाम में रखे गेहूं के स्टॉक के खराब होने की भी आशंका जताई जा रही है और इस पर भी जांच चल रही है। ओरिगो कंपनी ने भी अपना पक्ष पेश करते हुए थाना में शिकायत दर्ज कराई है। डीएम अजय ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और मामले में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर ही कदम उठाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन