{"_id":"6928b157f4e9978750097a5c","slug":"chances-of-drizzle-in-early-december-kaithal-news-c-18-1-knl1004-789646-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: दिसंबर की शुरुआत में बूंदाबांदी के आसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: दिसंबर की शुरुआत में बूंदाबांदी के आसार
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। शहर में वीरवार को सुबह से शाम तक तेज धूप खिली रही, जिससे दिन में हल्की गर्माहट महसूस हुई। बीच-बीच में चलती ठंडी हवाओं ने मौसम को खुशनुमा बनाए रखा। मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर की शुरुआत में बूंदाबांदी हो सकती है। फिलहाल
सुबह-शाम की ठंड कायम है, जबकि दिन में खिली धूप मौसम को परिवर्तनशील बना रही है।
दिन का तापमान सामान्य से 2 डिग्री और रात का तापमान 1.6 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। तीन दिन पहले अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस था, जिसमें अब 4 डिग्री की गिरावट देखी गई है। अधिकतम तापमान 23.1 और न्यूनतम 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 29 नवंबर तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और बूंदाबांदी का असर जिले तक पहुंच सकता है। जिला मौसम अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि कैथल में भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, जिससे मौसम और सुहावना हो सकता है।
शहर की वायु गुणवत्ता में भी सुधार दर्ज किया गया है। पिछले कई दिनों से साफ मौसम और खिली धूप के कारण एक्यूआई घटकर 163 पर आ गया है। हालांकि स्मॉग अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, जिसके कारण दूर तक दृश्यता प्रभावित हो रही है।
अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की कमी आई है और यह अब 23 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। सुबह और शाम की ठंड बढ़ने लगी है और लोग गर्म कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं दिन में निकली धूप लोगों को राहत दे रही है और शहरवासी घरों की छतों, पार्कों और गलियों में धूप का आनंद लेते दिख रहे हैं। -डॉ. रमेश चंद्र वर्मा, मौसम वैज्ञानिक
Trending Videos
कैथल। शहर में वीरवार को सुबह से शाम तक तेज धूप खिली रही, जिससे दिन में हल्की गर्माहट महसूस हुई। बीच-बीच में चलती ठंडी हवाओं ने मौसम को खुशनुमा बनाए रखा। मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर की शुरुआत में बूंदाबांदी हो सकती है। फिलहाल
सुबह-शाम की ठंड कायम है, जबकि दिन में खिली धूप मौसम को परिवर्तनशील बना रही है।
दिन का तापमान सामान्य से 2 डिग्री और रात का तापमान 1.6 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। तीन दिन पहले अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस था, जिसमें अब 4 डिग्री की गिरावट देखी गई है। अधिकतम तापमान 23.1 और न्यूनतम 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 29 नवंबर तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और बूंदाबांदी का असर जिले तक पहुंच सकता है। जिला मौसम अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि कैथल में भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, जिससे मौसम और सुहावना हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर की वायु गुणवत्ता में भी सुधार दर्ज किया गया है। पिछले कई दिनों से साफ मौसम और खिली धूप के कारण एक्यूआई घटकर 163 पर आ गया है। हालांकि स्मॉग अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, जिसके कारण दूर तक दृश्यता प्रभावित हो रही है।
अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की कमी आई है और यह अब 23 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। सुबह और शाम की ठंड बढ़ने लगी है और लोग गर्म कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं दिन में निकली धूप लोगों को राहत दे रही है और शहरवासी घरों की छतों, पार्कों और गलियों में धूप का आनंद लेते दिख रहे हैं। -डॉ. रमेश चंद्र वर्मा, मौसम वैज्ञानिक